बिजली मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया सत्तन यादव गिरोह का सदस्य है बिजली मंडलपिता की हत्या के अलावा नाथनगर और ललमटिया में कई कांड में है आरोपित27 नवंबर की देर रात एस ड्राइव के दौरान पकड़ा गया सिटी एसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरनाथनगर थाना क्षेत्र के रशीदपुर दियारा निवासी अपराधी बिजली मंडल उर्फ विजय मंडल को पुलिस ने 27 नवंबर की देर रात एस ड्राइव के दौरान लोडेड कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बिजली मंडल को सत्तन यादव गिरोह का सदस्य माना जाता है. 25 अगस्त को ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला में कलाली में लूट कांड में बिजली मंडल आरोपित था. पुलिस ने बताया कि बिजली मंडल अपने पिता की हत्या का भी आरोपित है और वह जेल भी जा चुका है. रविवार को पुलिस लाइन में सिटी एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी. सिर्फ बिजली ही बाहर थाकलाली लूट कांड में पुलिस ने पहले ही पवन यादव, सावन डोम, विनय डोम, जूली डोम और विक्रम यादव को गिरफ्तार कर लिया था. इस कांड में सिर्फ बिजली मंडल ही बाहर रह गया था. पवन यादव और विक्रम यादव को घटना वाली रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बिजली मंडल का आपराधिक इतिहास- कहलगांव थाना कांड संख्या 81/95, धारा 25 (1 बी)ए/26 आर्म्स एक्ट – नाथनगर थाना कांड संख्या 19/04, धारा – 302/34- नाथनगर थाना कांड संख्या 151/15, धारा 25 (1 बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट – ललमटिया थाना कांड संख्या 172/15, धारा – 395 छापेमारी दल में ये थे शामिल छापेमारी दल में नाथनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो कैसर आलम, एसआइ हारुण मुश्ताक, एएसआइ प्रेमधर सिंह, ललमटिया ओपी के एसआइ राजेंद्र चौधरी आदि शामिल थे. सिटी एसपी के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ललमटिया ओपी प्रभारी स्वयं प्रभा भी मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
बिजली मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बिजली मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया सत्तन यादव गिरोह का सदस्य है बिजली मंडलपिता की हत्या के अलावा नाथनगर और ललमटिया में कई कांड में है आरोपित27 नवंबर की देर रात एस ड्राइव के दौरान पकड़ा गया सिटी एसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरनाथनगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement