एसएम कॉलेज व विवि क्षेत्र में मनचलों का जमावड़ा- सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति फोटो विद्या सागर संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज कैंपस में दिनदहाड़े छात्रा के साथ छेड़छाड़ को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं. हालात यह है कि एसएम कॉलेज रोड में मनचलों को जमावड़ा रहता है. कॉलेज टाइम से ही शहर के अलग -अलग क्षेत्र के मनचले महंगी बाइक के साथ पहुंचने लगते हैं. तेज बाइक चलाते हुए छात्राओं को धक्का मारते हुए निकल जाना उनकी आदत में शुमार है. यही आलम विश्विवद्यालय क्षेत्र का भी है. उन इलाकों में सुरक्षा के नाम पर पुलिस की ओर से खानापूर्ति की जाती है. एसएम कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि आये दिन मनचलों की अश्लील बातें सुनने को मिलती है. तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए ठोकर मारते हुए निकल जाते हैं, लेकिन डर से किसी को कुछ नहीं बोलते हैं. घर में भी अभिभावक को इस बारे में नहीं बताते है. अगर इसकी जानकारी घर वालों को मिल जायेगी, तो कॉलेज जाना छोड़वा देंगे. लिहाजा अकेले नहीं चल कर ग्रुप में चलते हैं. एसएम कॉलेज रोड में महिला पुलिस की तैनाती नियमित रूप से हो. एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीना रानी ने बताया कि कॉलेज कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाहै. अगर कोई छात्राओं के साथ छेड़खानी करता है, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. कॉलेज रोड में पुलिस की नियमित गश्ती व महिला पुलिस की तैनाती अनिवार्य है. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन संबंधित थाना की पुलिस व पुलिस के वरीय अधिकारी को पत्र भेज कर सुरक्षा की मांग करता है.
BREAKING NEWS
एसएम कॉलेज व विवि क्षेत्र में मनचलों का जमावड़ा
एसएम कॉलेज व विवि क्षेत्र में मनचलों का जमावड़ा- सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति फोटो विद्या सागर संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज कैंपस में दिनदहाड़े छात्रा के साथ छेड़छाड़ को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं. हालात यह है कि एसएम कॉलेज रोड में मनचलों को जमावड़ा रहता है. कॉलेज टाइम से ही शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement