भागलपुर: माले नेता रामदेव यादव की हत्या के बाद उनके परिजनों को लगातार धमकियां मिल रही है. आरोपित पक्ष के लोग रामदेव के घर के बाहर मंडरा रहे हैं तथा केस उठाने के लिए दबाव डाल रहे हैं.
इससे रामदेव का पूरा परिवार भयभीत है. रामदेव के बड़े पुत्र विक्रम यादव ने बताया कि रात में कुछ लोग उनके घर के आसपास घूम रहे थे. इसमें आरोपित के अलावा और भी कुछ लोग थे. उस समय हमलोग दाह संस्कार करने बरारी गये थे.
विक्रम ने बताया कि आरोपित पक्ष के लोग पिता की तरह उसकी भी हत्या करवा सकता है, इसलिए हमलोगों को सुरक्षा मिलनी चाहिए. विक्रम ने कहा कि अबतक कांड के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. आरोपित राजा व उसका परिवार आपराधिक छवि का है. पूर्व में भी कारू यादव की हत्या में राजा शामिल रहा है. विक्रम ने एसएसपी से फरार चल रहे चारों आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही 10 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी की मांग सरकार से की है.