दुकानों में लगी आग, मुआवजे को लेकर साढ़े सात घंटे रोड जाम भीखनपुर गुमटी नंबर दो पर मंगलवार को रात लगभग एक बजे 16 दुकानों में आग लगी लाखों का हुआ नुकसान, मुआवजे की मांग कर रहे थे दुकानदारसुबह पांच बजे से दोपहर 12:25 बजे तक किया सड़क जाम त्रिमूर्ति चौक पर सैकड़ों लोग इकट्ठा थे सीओ के समझाने और मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद हटा जाम फोटो आशुतोष जी वरीय संवाददाताभागलपुर : भीखनपुर गुमटी नंबर दो पर मंगलवार देर रात सब्जी और किराना की 16 दुकानों में आग लगने के बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मिल कर त्रिमूर्ति चौक को लगभग सात घंटे जाम कर दिया. दुकान में लाखों का सामान जल जाने के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने बुधवार की सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बज कर 25 मिनट तक त्रिमूर्ति चौक को जाम कर दिया. मुआवजा मिलने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम खत्म किया. परेशान रहे लोग त्रिमूर्ति चौक को दोनों तरफ से जाम कर देने की वजह से कचहरी चौक से मिरजान वाला रास्ता पूरी तरह से प्रभावित हो गया. लोग कचहरी चौक से मिरजान के अलावा मुंदीचक, डिक्सन मोड़, इशाकचक, अलीगंज और गुड़हट्टा चौक की तरफ नहीं जा पा रहे थे. मौके पर तिलकामांझी और इशाकचक पुलिस मौजूद थी पर लोग पुलिस की सुनने के लिए तैयार नहीं थे. सीओ से मुआवजे का आश्वासन मिला तब लोग हटे मुआवजे को लेकर रोड जाम किये जाने की खबर मिलने के बाद दोपहर लगभग 12 बजे जगदीशपुर के सीओ निरंजन ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों के साथ जले हुए दुकानों का निरीक्षण किया. सीओ ने प्रत्येक जले हुए दुकानदार को 4200-4200 रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा उन्होंने दुकानदारों के आवेदन को डीएम को फॉरवर्ड करने का भी आश्वासन दिया ताकि दुकानदारों को और मुआवजा मिल सके. इस आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. पेट्राेल छिड़क कर आग लगाने की बात कर रहे थे दुकानदार और आस-पास के लोगों का कहना है कि दुकानों में पेट्राेल छिड़क कर आग लगायी गयी है. लोगोंं ने कहा कि किसी ने सोच समझ कर आग लगायी है. हालांकि वे यह नहीं बात रहे हैं कि उनकी किस से दुश्मनी है और आग लगाने का काम कौन कर सकता है. लोगों का कहना है कि रात लगभग एक बजे दुकानों में आग लगायी गयी. लगभग डेढ़ बजे लोगों को आग लगने की सूचना मिली लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था. दुकानदारों ने कहा कि पेट्राल छिड़क कर आग लगाने की वजह से ही इतनी जल्दी सब कुछ जल गया. पहुंचे अजीत शर्मा, कहा नशेड़ियों को खुलेआम छोड़ दिया है पुलिस ने घटनास्थल पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से बात की. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि दुकानदारों को लाइसेंस नहीं मिला हुआ है इसलिए मुआवजे में दिक्कत हो सकती है. पर उन्होंने प्रशासन से इन दुकानदारों को मदद करने का आग्रह करने की बात कही. उन्होंने कहा कि छोटे और गरीब दुकानदार की वे अपने स्तर से कुछ मदद करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भीखनपुर गुमटी नंबर दो के पास रोजाना नशेड़ियों का अड्डा लगता है. शराब और गांजा पीने वालों की शाम होते ही वहां भीड़ लग जाती है. उनका कहना है कि असामाजिक तत्वों को वहां से हटाने और उन्हें पकड़ने का काम पुलिस नहीं करती. उन्होंने कहा कि उस जगह पुलिस की गश्ती गाड़ी कभी नहीं पहुंचती. विधायक ने कहा कि उन्होंने अभी तक शपथ नहीं लिया है इसलिए वे पुलिस-प्रशासन को लिखित में कुछ नहीं दे रहे हैं पर शपथ लेते ही वे असामाजिक तत्वों की धड़पकड़ में पुलिस की लापरवाही को लेकर वे वरीय अधिकारियों को लिखेंगे. इन दुकानदाराें का इतना हुआ नुकसान नाम क्षति हुई बबलू कुमार लगभग चार लाख मो कलाम लगभग साढ़े तीन लाखनीरल मंडल लगभग 50 हजार पूनम लगभग 40 हजारसंजीव कुमार मंडल लगभग 50 हजार विनोद मंडल लगभग 30 हजार जितेंद्र मंडल लगभग 30 हजारदयानंद दास लगभग 70 हजारबबलू राम लगभग 40 हजारललन कुमार लगभग 30 हजारविमला देवी लगभग 50 हजारसुखदेव मंडल लगभग 50 हजारसुनीता देवी लगभग 20 हजार सुदीन मंडल लगभग 50 हजारलक्ष्मी लगभग 20 हजारजितेंद्र कुमार लगभग 10 हजार
BREAKING NEWS
दुकानों में लगी आग, मुआवजे को लेकर साढ़े सात घंटे रोड जाम
दुकानों में लगी आग, मुआवजे को लेकर साढ़े सात घंटे रोड जाम भीखनपुर गुमटी नंबर दो पर मंगलवार को रात लगभग एक बजे 16 दुकानों में आग लगी लाखों का हुआ नुकसान, मुआवजे की मांग कर रहे थे दुकानदारसुबह पांच बजे से दोपहर 12:25 बजे तक किया सड़क जाम त्रिमूर्ति चौक पर सैकड़ों लोग इकट्ठा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement