भाजपा के बागियों पर कार्रवाई तय, पटना से आयेेगी टीम – 10-15 दिसंबर तक होगा संगठन का विस्तार – प्रदेश की आनेवाली टीम प्रत्याशी से लेकर जिलाध्यक्ष तक से हार के कारणों को जानेगी ललित किशोेर मिश्र, भागलपुरभाजपा की भागलपुर में हार के बाद और पार्टी प्रत्याशियों की हार का कारण बने पार्टी के कुछ नेताओं पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. प्रत्याशी का चुनावी तैयारी में साथ नहीं देनेवाले और बागी के तौर पर काम करने वाले नेता की सूची भी तैयार कर ली गयी है. पार्टी सूत्रों की मानें तो अनुशानात्मक कार्रवाई जिले के नेता नहीं प्रदेश के नेता करेंगे और जिले के सभी विधाानसभा जाकर पार्टी के प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष से भी हार के कारणों को जानेंगे. जिले के सभी विधानसभा के नेताओं की राय जानने के बाद निर्णय लिया जायेगा. इतना तो तय है कि सूबे में पार्टी की जो हालत हुई है, उससे कार्रवाई तय है. वहीं सूत्रों की मानें तो जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के कई नेताओं को जिले में पार्टी के हार के कई कारणों की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे को यह भी जानकारी दी कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली हो रही और सारा माहौल भाजपा के पक्ष में था. लेकिन बाद में पार्टी के ही कुछ नेताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर बागी तेवर अपनाये और पार्टी को पूरे जिले में हार का सामना करना पड़ा. संगठन का होगा विस्तार जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने बताया कि चुनाव के बाद पार्टी ने संगठन के विस्तार को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. फिर से जोश -खरोश के साथ पार्टी संगठन के विस्तार पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि 10-15 दिसंबर तक संगठन का विस्तार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पटना में उनकी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के संगठन नेताओं से हमारी मुलाकात हुई है. उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
BREAKING NEWS
भाजपा के बागियों पर कार्रवाई तय, पटना से आयेेगी टीम
भाजपा के बागियों पर कार्रवाई तय, पटना से आयेेगी टीम – 10-15 दिसंबर तक होगा संगठन का विस्तार – प्रदेश की आनेवाली टीम प्रत्याशी से लेकर जिलाध्यक्ष तक से हार के कारणों को जानेगी ललित किशोेर मिश्र, भागलपुरभाजपा की भागलपुर में हार के बाद और पार्टी प्रत्याशियों की हार का कारण बने पार्टी के कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement