एमसीए द्वितीय, चतुर्थ व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की एमसीए सत्र 2014-17 के लिए द्वितीय, चतुर्थ व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी. परीक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा फॉर्म 23 से 26 नवंबर तक भरा जायेगा. विलंब शुल्क के साथ 27 से 28 नवंबर तक भरा जायेगा. पीजी विभाग कॉमर्स व बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. डॉ एके साह केंद्राधीक्षक होंगे. परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रेक्टिकल होगा. परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है.तिथि सेमेस्टर पेपरतीन दिसंबर सेमेस्टर द्वितीय सीएस -21सात दिसंबर सेमेस्टर चतुर्थ सीएस – 41आठ दिसंबर सेमेस्टर पांचवां सीएस – 51नौ दिसंबर सेमेस्टर द्वितीय सीएस – 2210 दिसंबर सेमेस्टर चतुर्थ सीएस – 4211 दिसंबर सेमेस्टर पांचवां सीएस – 5214 दिसंबर सेमेस्टर द्वितीय सीएस – 2315 दिसंबर सेमेस्टर चतुर्थ सीएस – 4316 दिसंबर सेमेस्टर पांचवां सीएस- 5317 दिसंबर सेमेस्टर द्वितीय सीएस- 2418 दिसंबर सेमेस्टर चतुर्थ सीएस – 4419 दिसंबर सेमेस्टर पांचवां सीएस- 5422 दिसंबर सेमेस्टर पांचवां सीएस – 55
एमसीए द्वितीय, चतुर्थ व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित
एमसीए द्वितीय, चतुर्थ व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की एमसीए सत्र 2014-17 के लिए द्वितीय, चतुर्थ व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी. परीक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा फॉर्म 23 से 26 नवंबर तक भरा जायेगा. विलंब शुल्क के साथ 27 से 28 नवंबर तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement