समाज व राष्ट्र के विकास में प्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम प्रेस दिवस : जिला प्रशासन की ओर से किया गया संगोष्ठी का आयोजन संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सोमवार को डीआरडीए सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया था. संगोष्ठी में विचारों की अभिव्यक्ति के रूप में कार्टूनों एवं व्यंग्य चित्रों का प्रभाव व महत्व विषय था. मौके पर डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि समाज व राष्ट्र के विकास में प्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण है. कार्टून और व्यंग चित्रों को देख कर किसी को भी चिढ़ना नहीं चाहिए. डीएम ने कहा कि सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे, यही काम एक कार्टूनिस्ट करता है. उन्होंने कहा कि आज भी कार्टूनिस्ट की कमी नहीं है, केवल उन्हें सही प्लेटफाॅर्म देने की जरूरत है. इस मौके पर एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि व्यंग्य काफी महत्वपूर्ण विधा है. संगोष्ठी में विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी. संगोष्ठी में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शहादत हुसैन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी अमलेंदु कुमार सिंह, पत्रकार संजय निधि, आदित्य नाथ, रूप कुमार, प्रवीण मिश्रा, रामप्रकाश गुप्ता, आलोक वर्मा, विजय कुमार, राजीव सिद्धार्थ सहित विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
समाज व राष्ट्र के विकास में प्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम
समाज व राष्ट्र के विकास में प्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम प्रेस दिवस : जिला प्रशासन की ओर से किया गया संगोष्ठी का आयोजन संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सोमवार को डीआरडीए सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया था. संगोष्ठी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement