27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलैग-टेरा मंडल का आतंक

फलैग-टेरा मंडल का आतंक हेडिंग-पंसस के घर पर की गोलीबारी मोटा हाइलाइटर-एक को मारी गाेली-सबौर थाना क्षेत्र के ममलखा पंचायत समिति सदस्य रामकुमार मंडल के घर पर की फायरिंग -ममलखा के ही पूरन मंडल को मारी गोली, घायल पूरन का मायागंज में चल रहा इलाज-गंगा पार से कई बदमाशों को बुला कर की गयी फायरिंग […]

फलैग-टेरा मंडल का आतंक हेडिंग-पंसस के घर पर की गोलीबारी मोटा हाइलाइटर-एक को मारी गाेली-सबौर थाना क्षेत्र के ममलखा पंचायत समिति सदस्य रामकुमार मंडल के घर पर की फायरिंग -ममलखा के ही पूरन मंडल को मारी गोली, घायल पूरन का मायागंज में चल रहा इलाज-गंगा पार से कई बदमाशों को बुला कर की गयी फायरिंग -डर की वजह से टेरा मंडल का कोई नाम लेने को तैयार नहीं -कई हत्याओं सहित अन्य मामलों में फरारी है टेरा मंडल फोटो विद्यासागर: मामले की छानबीन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस.वरीय संवाददाता, भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के ममलखा गांव में रविवार को कुख्यात अपराधी टेरा मंडल ने फिर दहशत फैला दी. टेरा मंडल ने ममलखा के ही डोमन मंडल के बेटे पूरन मंडल को गोली मार दी और अपने 15 से ज्यादा साथियों के साथ ममलखा पंचायत समिति के सदस्य रामकुमार मंडल के घर पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधियों ने 20 से ज्यादा गोलियां चलायी. घायल पूरन मंडल को मायागंज स्थित अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सबौर थाना प्रभारी नीरज तिवारी मौके पर पहुंचे. बाद में घोघा और गोराडीह थाना प्रभारी भी पहुंचे. हाल-चाल पूछते ही गोली मार दी:स्थानीय लोगों का कहना है कि टेरा मंडल अपने साथियों के साथ हथियार से लैस होकर रामकुमार मंडल के घर की तरफ जा रहा था. रास्ते में पूरन मंडल ने उन सभी को जाते देखा, तो टेरा से हाल-चाल पूछ लिया. हाल पूछते ही टेरा ने पूरन को गोली मार दी. गोली पूरन के सीने में बायीं तरफ लगी और छेद करते हुए पीठ की तरफ से निकल गयी. पूरन मंडल के बारे में बताया गया कि वह दिमागी रूप से कमजाेर है. शनिवार की रात में ही हमले की योजना थी:ममलखा पंचायत समिति के सदस्य रामकुमार मंडल के घर पर शनिवार की रात में ही टेरा और उसके साथियों ने धावा बोलने की योजना बनायी थी. सूत्रों की मानें तो टेरा का साथ देने के लिए गंगा पार (इस्माइलपुर) से बदमाश आये थे. बदमाशों को शनिवार की रात में ही पहुंच जाना था, लेकिन किसी कारण से वे शनिवार की रात नहीं पहुंच पाये. रविवार की सुबह गंगा पार से बदमाश ममलखा दियारा पहुंचे और वहीं टेरा के साथ सबका खाना-पीना हुआ. उसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे रामकुमार मंडल के घर पर धावा बोल दिया. रामकुमार मंडल का घर चारों तरफ से घेर लिया और फायरिंग की गयी. बदमाश बार-बार रामकुमार को जान से मार देने की बात कह रहे थे. इनको पहचानने की बात रामकुमार ने की :रामकुमार मंडल ने घर पर फायरिंग करनेवालों में कुछ को पहचानने की बात कही. उनके अनुसार फायरिंग करनेवालों में टेरा मंडल के अलावा उसके भाइयों छंगला मंडल, पप्पू मंडल, दृष्टि मंडल के साथ रोहित कुमार पासवान, तेतर मंडल और उसका बेटा बुगो मंडल शामिल है. रामकुमार ने बताया कि इनके अलावा भी काफी संख्या में बदमाश थे, जिसे वे नहीं पहचान सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें