विक्रमशिला सेतु पर 12 घंटे से लगा है जाम -दोपहर 12 बजे तक एक भी वाहन टस से मस नहीं हुआ – देर रात तक भागलपुर की ओर से लगा था जाम – हजारों की संख्या में लोगों ने की पैदल यात्रा – पिछले वर्ष की हुई पुनर्रावृत्ति -फोटो भी है नवगछिया. विक्रमशिला सेतु व सेतु पथ पर लगातार दूसरे दिन भी शनिवार को लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ा. सुबह छह बजे से ही विक्रमशिला सेतु पर पूरी तरह से जाम लग गया था. देखते ही देखते जाम के कारण तेतरी जीरो माइल से लेकर खरीक एनएच 31 पर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. दोपहर 12 बजे तक जाम की ऐसी स्थिति थी कि एक भी वाहन टस से मस नहीं हो रहा था. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. दोपहर बाद वाहनों के रेंगने का क्रम प्रारंभ हुआ. लोग पांच घंटे में भागलपुर से नवगछिया आ जा रहे रहे थे. पुल पर बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे होने के कारण जाह्नवी चौक के पास यात्रियों के लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं था. अधिकतर यात्री वाहन यात्रियों को तेतरी या खगड़ा गांव तक छोड़ कर ही पुन: लौट जा रहे थे. जाम का असर शनिवार को नवगछिया की शाखा सड़कों पर भी दिखा. शाखा सड़क लत्तीपुर हाइलेवल सड़क भी कुछ देर तक जाम रही, तो छोटी परवत्ता तेतरी दुर्गा स्थान सड़क पर भी रह-रह कर जाम की स्थिति बनती रही. जाम में वाहनों के फंसने से हजारों यात्री पैदल हो गये. बड़ी संख्या में लोगों ने अपना भारी भरकम सामान माथे पर उठा कर पुल को पार किया. यात्रियों ने कहा कि शनिवार जैसा जाम उन लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था. लोगों को पुल को पैदल भी पार करने में दिक्कत हो रही थी. पुल के रेलिंग पर पहले ही दोपहिया वाहन चल रहे थे. कई जुगाड़ गाड़ी को भी रेलिंग पर चढ़ा दिया गया था. इससे लोग आसानी से पैदल भी पुल पार नहीं कर पा रहे थे. भागलपुर की ओर गंगा ब्रिज थाना और जाह्वनी चौक के पास पुलिस बलों की तेनाती तो थी, लेकिन जाम के आगे पुलिस बलों की एक भी नहीं चल रही थी. अधिकतर छठ व्रती जाम में फंसे छठ पर्व का नहाय खाय होने के कारण आस पास के जिले कटिहार, पूर्णिया धर्मपुर, मधेपुरा, सहरसा आदि जिले के बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए बरारी व हाइलेवल घाट आये थे. अधिक संख्या में श्रद्धालुओं व वाहनों की आवाजाही से लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं देर शाम तक जह्नावी चौक पर फंसी थी. पिछले वर्ष चार दिन लगा था जाम पिछले वर्ष छठ पर्व के नहाय खाय दिन से लगातार पर्व समाप्त होने तक चार दिनों तक सेतु जाम रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वर्ष पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को पिछले वर्ष के जाम को देखते हुए ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिए था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण हजारों लोगों को दो दिनों से लगातार जाम का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को भी जाम लगने की संभावना रविवार को छठ पर्व का खरना है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के फिर आने की संभावना है. ऐसी स्थिति में अगर ठोस प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था नहीं रही, तो रविवार को भी लोगों को भयानक जाम का सामना करना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
वक्रिमशिला सेतु पर 12 घंटे से लगा है जाम
विक्रमशिला सेतु पर 12 घंटे से लगा है जाम -दोपहर 12 बजे तक एक भी वाहन टस से मस नहीं हुआ – देर रात तक भागलपुर की ओर से लगा था जाम – हजारों की संख्या में लोगों ने की पैदल यात्रा – पिछले वर्ष की हुई पुनर्रावृत्ति -फोटो भी है नवगछिया. विक्रमशिला सेतु व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement