27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत -मामला पहुंचा पुलिस के संज्ञान में खरीक. खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक गांव में रामनंद शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में देर शाम हो गयी. मौके पर सूचना पा कर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि शाम में डाभ तोड़ने के क्रम में सर्फ […]

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत -मामला पहुंचा पुलिस के संज्ञान में खरीक. खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक गांव में रामनंद शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में देर शाम हो गयी. मौके पर सूचना पा कर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि शाम में डाभ तोड़ने के क्रम में सर्फ दंश से उनके पुत्र की मृत्यु हो गयी. मुखिया प्रतिनिधि निर्भय शर्मा उर्फ पुकुल शर्मा ने कहा कि रामानंद शर्मा ने दो विवाह किया है. इस कारण रामानंद शर्मा के पुत्रों के बीच अक्सर विवाद होते ही रहता है. उन्हें सूचना मिली है कि किशोर की मौत जहर खाने से हो गयी है. पुलिस ने कहा कि सूचना गोली मार कर हत्या कर देने की मिली थी. जब पुलिस पहुंची तो परिजनों ने कहा कि सांप काटने से किशोर की मौत हो गयी है. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. मिरजाफरी से अपहृत किशोरी बरामद खरीक. पिछले दिनों मिरजाफरी से गायब हुई कथित रूप से अपहृत लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामदगी के बाद किशोरी का बयान वरीय पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष कराया गया. बालिका का कहना है कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था. वह स्वेच्छा से अपने खाला के घर गयी थी और वहां से वापस चली आयी. नागर टोला में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास खरीक. खरीक के नागर टोला में एक मंदिर को लेकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जिसे बुद्धिजीवियों ने समय रहते सुलझा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें