भागलपुर: अनंत सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जेल में रहते हुए भी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली. उन्हें हराने के लिए बड़ी ताकतें लगायी गयी थी. ये बातें सोमवार को विशेष केंद्रीय कारा के बाहर मोकामा के बाहुबली विधायक के समर्थकों ने कही.
ये लोग अनंत सिंह के लगातार चौथी बार मोकामा से विधायक चुने जाने पर बधाई देने पहुंचे थे. दर्जनों चमचमाती कार से लगभग दो सौ की संख्या में पहुंचे समर्थक काफी खुश नजर आ रहे थे. बधाई देने आये समर्थक फूल माला और बाल्टी में लगभग डेढ़ क्विंंटल रसगुल्ला व अन्य मिठाइ लेकर आये थे. हालांकि श्री सिंह समर्थकों से नहीं मिले. मोकामा से आये सुधाकर कुमार ने कागज पर लिख कर बधाई संदेश भेजा. लिखित जवाब आया कि जनता को बधाई हो. लेकिन मिलने से इनकार कर दिया.
समर्थक संचु कुमार, राजीव रंजन उर्फ मंटू, ललन सिंह, महात्मा, संजीव कुमार छोटू, बालाजी उर्फ छोटी आदि ने बताया कि विधायक जी ने इस जीत को मोकामा की जनता की जीत बताया है. हमलोग अब भगवान से मनाते हैं कि वे जल्द से जल्द रिहा होकर बाहर निकलें ताकि वे जनता की सेवा कर सकें.