परीक्षा से वंचित छात्रोें ने प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक-मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को शांत कराया, चार घंटे बाद छात्रों के चंगुल से मुक्त हुए प्रधानाध्यापक फोटो विद्यासागरप्रतिनिधि, नाथनगरराष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का फार्म भरने के बावजूद परीक्षा से वंचित छात्रों ने सोमवार को अपने ही प्रधानाध्यापक को विद्यालय में बंधक बना लिया और विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया. करीब चार घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों व उनका साथ दे रहे ग्रामीणों को समझाया तब जाकर प्रधानाध्यापक को प्रदर्शनकारियों के चंगुल से मुक्त कराया जा सका. करीब एक दर्जन से अधिक छात्र सोमवार को 9.30 बजे मध्य विद्यालय गनौरा, बदरपुर पहुंचे और प्रधानाध्यापक कन्हैया कुमार सिंह से मुलाकात की. इसके कुछ ही देर बाद छात्र नारेबाजी करते हुए विद्यालय परिसर से बाहर निकले और स्कूल के प्रधानाध्यापक को अंदर बंद कर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. इस दाैरान प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने टायर में आग लगा दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का साथ देनेे स्थानीय ग्रामीण भी आ गये और उनकी मांगों को जायज बताते हुए प्रदर्शन में शामिल हो गये. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय के 12 छात्र व तीन छात्राओं ने 31 अगस्त को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आवेदन पत्र भरते हुए परीक्षा शुल्क भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया था. इसके बावजूद उनको एडमिट कार्ड नहीं मिला, जिससे वे सोमवार को आयोजित परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो गये. इस बात को पूछने के लिए वे लोग प्रधानाध्यापक के पास गये थे, तो उन्होंने बात बताने के बजाय गुस्सा हो गये और उन्हें बाहर खदेड़ने लगे. छात्रों ने कहा कि प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने उनका कॅरियर भी खराब करने की धमकी दी. प्रदर्शन के दौरान छात्रों की मांग थी कि जब तक मौके पर बीइओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) नहीं आएंगे, प्रधानाध्यापक को बंधक बनाये रखा जायेगा. करीब डेढ़ बजे मौके पर मकसूदनपुर थाने की पुलिस पहुंची और छात्र-प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने के बाद दो बजे प्रधानाध्यापक को बंधक प्रधानाध्यापक को मुक्त कराया.
परीक्षा से वंचित छात्रोें ने प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक
परीक्षा से वंचित छात्रोें ने प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक-मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को शांत कराया, चार घंटे बाद छात्रों के चंगुल से मुक्त हुए प्रधानाध्यापक फोटो विद्यासागरप्रतिनिधि, नाथनगरराष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का फार्म भरने के बावजूद परीक्षा से वंचित छात्रों ने सोमवार को अपने ही प्रधानाध्यापक को विद्यालय में बंधक बना लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement