27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर विस सीट : छाये रहे अजीत, भाजपा अपनों से हारी

भागलपुर विस सीट : छाये रहे अजीत, भाजपा अपनों से हारीशुरू से लेकर अंत तक छाये रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा आखिरी छह राउंड में विजय साह तेजी से चढ़े ऊपर ऋषि, भागलपुर भागलपुर जिले के सात विस सीट में से सबसे चर्चित सीट भागलपुर विधानसभा सीट ही रही. सुबह से ही बक्सर सांसद अश्विनी […]

भागलपुर विस सीट : छाये रहे अजीत, भाजपा अपनों से हारीशुरू से लेकर अंत तक छाये रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा आखिरी छह राउंड में विजय साह तेजी से चढ़े ऊपर ऋषि, भागलपुर भागलपुर जिले के सात विस सीट में से सबसे चर्चित सीट भागलपुर विधानसभा सीट ही रही. सुबह से ही बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे व कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के पंडाल पर ही लोगों की निगाह बनी रही. मतगणना के दौरान भाजपा के खेमे में सातवें और आठवें राउंड में मिली बढ़त से ही खुशी आयी, लेकिन अगले ही पल कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा से पिछड़ने के बाद मायूसी छा गयी. कुल मिला कर शुरू से अंत तक कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का ही दबदबा रहा. भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी विजय साह ने 15212 वोट प्राप्त किया. लोगों का कहना था कि भाजपा के बागी प्रत्याशी विजय साह के 15 हजार से अधिक का वोट लाना ही अर्जित शाश्वत की हार का कारण बना. निर्दलीय प्रत्याशी व भाजपा बागी विजय साह ने कहा कि उनमें आज भी राष्ट्रभाव है. वह धारा की उल्टी दिशा में चल रहे थे, लेकिन वह जनता के प्यार से पूरी तरह संतुष्ट हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने भी विजय साह के तीसरे स्थान पर कड़ाई से टक्कर देने की बात कही. यह रहा प्रत्याशियों का टर्निंग प्वाइंट राउंड अजीत शर्मा अर्जित शाश्वत विजय साह 6 19254 18204 27187 21496 21881 33338 24662 25075 37039 30543 27582 3703————————————–निर्दलीय व भाजपा बागी विजय साह के तेजी से उभरने वाला राउंड राउंड अजीत शर्मा अर्जित शाश्वत विजय साह 17 59309 46297 774518 62269 49112 837719 63780 51839 1037420 67392 53331 1157921 68994 56761 1374522 70289 59670 15212

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें