22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसजर्न पर मुस्तैद रहेगी तीसरी आंख

भागलपुर: दीपावली, छठ व मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने इसकी कमान संभाल ली है. 2000 हजार सुरक्षाकर्मी व 450 सिविल पदाधिकारियों को पूरे त्योहार के लिए तैनात किया गया है. सभी पूजा पंडालों के प्रतिमा उठाने से लेकर विसजर्न कराने […]

भागलपुर: दीपावली, छठ व मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने इसकी कमान संभाल ली है.

2000 हजार सुरक्षाकर्मी व 450 सिविल पदाधिकारियों को पूरे त्योहार के लिए तैनात किया गया है. सभी पूजा पंडालों के प्रतिमा उठाने से लेकर विसजर्न कराने तक के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. प्रतिमा के साथ चल रही भीड़ की वीडियो ग्राफी करायी जायेगी. इस दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर वाच टावर, सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कैमरा, मोबाइल, वायरलेश, अश्वारोही दल, किसी भी गड़बड़ी की फौरन सूचना के लिए कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था की गयी है.

सादे लिबास में घूमेगी पुलिस
संदिग्धों व अपराधियों को पकड़ने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पूजा पंडाल की निगरानी में भी सादे लिबास में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अश्वारोही दस्ता की तैनाती की गयी है. इसके अलावा खुफिया विभाग व स्पेशल ब्रांच व एंटी सर्वोटेज चेक टीम को सक्रिय कर दिया है. एंटी सर्वोटेज चेक टीम एएसपी हरिकिशोर राय के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सहित सभी प्रमुख जगहों पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें