Advertisement
राउंड दर राउंड मिलेगा रुझान
भागलपुर : भागलपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक में विधानसभावार गिनती होगी. इसमें बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती(अजा), कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज व नाथनगर विधानसभा सीट के लिए 14-14 टेबल पर गिनती की जायेगी. सभी टेबल पर विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी के एक-एक मतगणना अभिकर्ता तैनात रह सकते हैं. इसके लिए विधानसभा वार निर्वाची निबंधक कार्यालय से सभी […]
भागलपुर : भागलपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक में विधानसभावार गिनती होगी. इसमें बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती(अजा), कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज व नाथनगर विधानसभा सीट के लिए 14-14 टेबल पर गिनती की जायेगी. सभी टेबल पर विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी के एक-एक मतगणना अभिकर्ता तैनात रह सकते हैं.
इसके लिए विधानसभा वार निर्वाची निबंधक कार्यालय से सभी के पहचान पत्र निर्गत किये गये हैं.अलग-अलग विस वार राउंड की गिनती : सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग राउंड निर्धारित है. सबसे अधिक कहलगांव व भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 22 राउंड में गिनती होगी. वही नाथनगर, सुलतानगंज व पीरपैंती में 21 राउंड में गिनती करायी जायेगी, जबकि गोपालपुर में 18 राउंड और सबसे कम बिहपुर में 17 राउंड में वोटों की गिनती करायी जायेगी.
300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती : रविवार को मतगणना केंद्र के अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जायेगी. कुल 23 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. इन 23 स्थानों पर पुलिस अधिकारी और जवानों की भी तैनाती रहेगी. 23 स्थानों में 13 पर 2-8, आठ स्थानों पर 1-4 की, एक स्थान पर 3-12 और एक स्थान पर 4-16 की संख्या में पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा 23 में 13 स्थानों में 10-10 और 10 स्थानों पर 5-5 लाठी बल की तैनाती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement