आज भी छूटेंगे पटाखे, होगी आतिशबाजी -मतगणना व दीवाली को लेकर पटाखा दुकानदारों के बीच दोहरी खुशी – पिछले वर्ष से डेढ़ गुना कारोबार बढ़ने की उम्मीदसंवाददाता, भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होनेवाली मतगणना दीपावली के दौरान होने का संयोग पटाखा दुकानदारों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. पटाखा दुकानदारों ने इसे लेकर पिछले वर्ष से डेढ़ गुना ज्यादा कारोबार होने की संभावना जतायी है. रविवार को होनेवाली मतगणना को लेकर शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर पटाखों की दुकानें सजी रही. खासकर मुख्य बाजार में दुकानों के अलावा फुटपाथ पर भी पटाखे के स्टॉल सजाये गये थे. अन्य शहरों की तरह यहां भी ग्राहक लालू बम, मोदी बम व नीतीश रॉकेट की मांग कर रहे थे, लेकिन यहां पर दुकानदारों ने किसी नेताओं के स्टीकर वाले पटाखा नहीं उतारा था. उनका कहना था कि अलग-अलग नेता के नाम से पटाखा बेच कर किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना है. पटाखा कारोबारी आकाश मावंडिया ने बताया कि पटाखा पर भी 10 फीसदी महंगाई का असर रहा और सभी के दाम इसी अनुसार पिछले बार से बढ़ गये हैं. शहर में सात थोक पटाखा व्यवसायी हैं. यहां से आसपास के जिलों व झारखंड के शहरों में पटाखा की सप्लाई होती है. उन्होंने बताया कि दीवाली को लेकर रोशनी वाले पटाखें की बिक्री हो रही है तो मतगणना को लेकर आवाज वाले पटाखे की मांग कर रहे हैं. खासकर बच्चों व लड़कियों का जोर फुलझड़ी, घिरनी, लोकी, रंगीन माचिस की खरीदारी पर रहा. वही दूसरे पटाखा व्यवसायी अमित कुमार ने बताया कि युवक सात से 15 आवाज वाले पटाखे की अधिक मांग कर रहे थे. 15 आवाज वाले पटाखे की एक खासियत है कि आकाश में जाकर अंधेरे में झिलमिल बारिश का दृश्य तैयार करता है.
BREAKING NEWS
आज भी छूटेंगे पटाखे, होगी आतिशबाजी
आज भी छूटेंगे पटाखे, होगी आतिशबाजी -मतगणना व दीवाली को लेकर पटाखा दुकानदारों के बीच दोहरी खुशी – पिछले वर्ष से डेढ़ गुना कारोबार बढ़ने की उम्मीदसंवाददाता, भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होनेवाली मतगणना दीपावली के दौरान होने का संयोग पटाखा दुकानदारों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. पटाखा दुकानदारों ने इसे लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement