मुंदीचक में 250 साल से पूजी जा रही मां काली-यहां पर बाहरी चंदे के बिना हर साल होती है मां काली, लक्ष्मी व सरस्वती की पूजा संवाददाता, भागलपुरशहर के मुंदीचक स्थित काली मंदिर में 250 साल से अहर्निश मां काली की उनकी सखी मां लक्ष्मी एवं सरस्वती की विधिवत पूजा होती है.स्वर्णकार काली पूजा समिति, मुंदीचक, राधा देवी लेन के अध्यक्ष विजय साह व मेढ़पति मनोज साह बताते हैं कि स्वर्णकार समाज से जुड़े करीब दर्जन भर बच्चों ने वर्तमान काली मंदिर के स्थान पर खेल-खेल में मिट्टी की प्रतिमा बनाकर उसे पिंडी पर रखा तथा उसकी पूजा किया और तिलकोचा की बलि भी दे दी. समाज के बड़े-बुजुर्गों ने बच्चों को यह करता देख पूजा के बाद में प्रतिमा को विसर्जित करने के लिये जाना चाहे लेकिन चमत्कार ऐसा कि मूर्ति टस से मस नहीं हुई. तब समाज के तत्कालीन वयोवृद्ध पांचू साह, प्रतापी साह, सरजून साह, बुद्धन साह समेत अन्य लोग माफी मांगते हुए मां काली से विनती की और बोले कि जहां पूजा हुई है हर साल उसी स्थान मां काली के साथ-साथ उनकी सखी मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की विधि-विधान के साथ पूजा किया जायेगा. आराधना के बाद स्वर्णकार समाज के लाेगों ने मां काली की प्रतिमा को गंगा नदी में विसर्जित कर दिया था. बहुत साल तक प्रथम मूर्ति की तरह मां काली की प्रतिमा का निर्माण किया जाता रहा बाद में मंदिर का निर्माण कराया गया. वर्ष 2015 में मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ जिसमें मां काली, लक्ष्मी एवं सरस्वती की प्रतिमा को बनाया जाता है. श्री साह बताते हैं कि मुंदीचक में मां काली की पूजा-अर्चना में होने वाले खर्च के लिए बाहरी चंदे का सहारा नहीं लिया जाता है. पूजा अर्चना में इस साल भी समिति के सचिव पंकज पोद्दार, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार आदि सक्रिय रहते हैं.
BREAKING NEWS
मुंदीचक में 250 साल से पूजी जा रही मां काली
मुंदीचक में 250 साल से पूजी जा रही मां काली-यहां पर बाहरी चंदे के बिना हर साल होती है मां काली, लक्ष्मी व सरस्वती की पूजा संवाददाता, भागलपुरशहर के मुंदीचक स्थित काली मंदिर में 250 साल से अहर्निश मां काली की उनकी सखी मां लक्ष्मी एवं सरस्वती की विधिवत पूजा होती है.स्वर्णकार काली पूजा समिति, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement