24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की संख्या कम होते ही अपराधी सक्रिय हो रहे

पुलिस की संख्या कम होते ही अपराधी सक्रिय हो रहे इलेक्शन और दुर्गा पूजा के दौरान अर्धसैनिक बल और पुलिस के सक्रिय होने की वजह से अपराधियों की नहीं चली दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के इलेक्शन में पुलिस के जाते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया ज्यादातर घटनाओं में शामिल अपराधियों की […]

पुलिस की संख्या कम होते ही अपराधी सक्रिय हो रहे इलेक्शन और दुर्गा पूजा के दौरान अर्धसैनिक बल और पुलिस के सक्रिय होने की वजह से अपराधियों की नहीं चली दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के इलेक्शन में पुलिस के जाते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया ज्यादातर घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान पुलिस कर चुकी हैअमित चौधरी भागलपुर : पिछले लगभग एक महीने में शहर में हुई अापराधिक घटनाओं पर ध्यान दिये जाने से पता चलता है कि अपराधी शहर में पुलिस की संख्या कम होने या दूसरे बड़े काम में उनके व्यस्त होने का इंतजार कर रहे थे. जिन दिनों शहर में अर्धसैनिक बल और पुलिस सक्रिय रही उस समय अपराधी शांत रहे. जैसे ही अर्धसैनिक बल और पुलिस इलेक्शन ड्यूटी में बाहर गये, अपराधी सक्रिय हो गये और लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे दिया. … और अपराधी सक्रिय हो गयेभागलपुर में 12 अक्तूबर को मतदान हुआ. मतदान होने तक शहर में अर्धसैनिक बल और पुलिस बलों की संख्या यहां रही. मतदान खत्म होने के अगले दिन से ही अपराधी सक्रिय हो गये. उसके बाद दुर्गा पूजा में 18 से 23 तक शहर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती रही और उस दौरान भी अपराधी साइलेंट मोड में रहे. दुर्गा पूजा खत्म होते ही आपराधिक घटनाएं शुरू हो गयीं. विधानसभा चुनाव के दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के मतदान में जिले से लगभग 791 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल ड्यूटी पर गये थे. उनके बाहर जाते ही अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दे दिया. पुलिस बल के कम होने और अपराध बढ़ने का कनेक्शन – 12 अक्तूबर को जिले में चुनाव खत्म होने और अर्धसैनिक बलों के लौटने के बाद – 13, 15, 16 और 17 अक्तूबर को शहर के विभिन्न इलाकों में छिनतई की घटनाएं – 18 से 23 तक दुर्गा पूजा के दौरान – शहर में अर्धसैनिक बल की तैनाती थी, कोई बड़ी आपराधिक घटना नहीं हुई – 28 अक्तूबर को तीसरे और एक नवंबर को चौथे चरण के चुनाव में जिले की पुलिस के ड्यूटी पर जाने के बाद – सुल्तानगंज में 29 अक्तूबर को बिजली ऑफिस में डकैती. 31 अक्तूबर को रन्नुचक में किसान के साथ मारपीट. – पांच नवंबर को पांचवे चरण का चुनाव कराने के लिए ड्यूटी पर गयी जिले की पुलिस के बाद – तीन नवंबर को जीरोमाइल बहादुरपुर में गैस गोदाम में डकैती. पांच नवंबर को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शिवशंकर सहाय लेेन में डकैती. बॉक्स मैटर लोदीपुर और जीरोमाइल मामले में पुलिस को मिली सफलता पुलिस बल के कम होते ही अपराधी सक्रिय हुए और उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दे डाला पर पुलिस घटनाओं का उद्भेदन करने और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तार करने में भी सफल रही है. दो नवंबर को लोदीपुर थाना क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान में लूट-पाट और उसके अगले दिन तीन नवंबर को जीरोमाइल के बहादुपुर में गैस गोदाम में डकैती की घटना में पुलिस को सफलता मिली है. इन दोनों ही घटनाओं में शामिल अपराधियों के गिरोह के कुछ अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सुल्तानगंज में बिजली आॅफिस में डकैती की घटना में भी पुलिस ने 36 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया था और सवा लाख रुपये भी बरामद किया. छिनतई की घटनाओं में भी पुलिस सफलता के नजदीक है. वर्जनदूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के चुनावों में जिले से लगभग 800 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल ड्यूटी पर गये थे. इतनी संख्या में पुलिस बल के बाहर जाने से प्रभाव तो पड़ता है पर जितनी भी अापराधिक घटनाएं हुई हैं उनमें पुलिस को लगभग सभी में सफलता मिली है. कुछ मामलों का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. कुछ में पुलिस अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार कर लेगी. – विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें