24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धन के बिना गुजर जायेगा धनतेरस

धन के बिना गुजर जायेगा धनतेरस-टीएमबीयू के ढाई हजार कर्मियों को दो माह से नहीं मिला है वेतनवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को धनतेरस बिना धन के गुजारना पड़ेगा. दीवाली भी फीकी ही गुजर जायेगी. शुक्रवार शाम तक सभी को इस बात का इंतजार था कि वेतन आ जायेगा. लेकिन […]

धन के बिना गुजर जायेगा धनतेरस-टीएमबीयू के ढाई हजार कर्मियों को दो माह से नहीं मिला है वेतनवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को धनतेरस बिना धन के गुजारना पड़ेगा. दीवाली भी फीकी ही गुजर जायेगी. शुक्रवार शाम तक सभी को इस बात का इंतजार था कि वेतन आ जायेगा. लेकिन वेतन नहीं पहुंचा. इस कारण सभी निराश थे.विश्वविद्यालय में लगभग 650 शिक्षक व दो हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. इनका सितंबर व अक्तूबर का वेतन अब तक राज्य सरकार ने जारी नहीं किया है. शिक्षकों व कर्मचारियों को इस बात की आस थी कि वेतन की राशि शुक्रवार शाम तक आ जायेगी, तो शनिवार को खाते में चली जायेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दरअसल दीवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज व छठ पूजा को लेकर नौ से 19 नवंबर तक विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा. इस कारण वेतन की राशि आ भी जायेगी, तो शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलने की कम ही संभावना है. विवि के कर्मचारी संगठन के नेताओं ने भी विवि प्रशासन से हर हाल में वेतन देने की मांग की है. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि वेतन की राशि नहीं आयी है. इस कारण भुगतान नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें