24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रंगदारी मांगने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्जसंवाददाता, भागलपुरसोमवार को मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के सरदारनगर पासवान टोला एक डॉक्टर की जमीन पर बाउंड्री करवा रहे ठेकेदार से मारपीट कर रंगदारी मांगे जाने के मामले में मंगलवार को मधुसूदनपुर थाने में तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस […]

रंगदारी मांगने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्जसंवाददाता, भागलपुरसोमवार को मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के सरदारनगर पासवान टोला एक डॉक्टर की जमीन पर बाउंड्री करवा रहे ठेकेदार से मारपीट कर रंगदारी मांगे जाने के मामले में मंगलवार को मधुसूदनपुर थाने में तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोमवार को सरदारपुर पासवान टोला में डॉ अरुण कुमार की जमीन पर शहर के तिलकामांझी निवासी कुंदन कुमार साह बाउंड्रीवॉल करवा रहे थे. बकौल कुंदन तीन अज्ञात अपराधियों ने निर्माण के दौरान मौके पर पहुंच कर मारपीट की. कुंदन के अनुसार उसे मारने-पीटने के बाद तीनों बदमाशों ने उसके पास रखा 21 हजार रुपये नकद और चार भर वजनी सोने का चेन छीन लिया. जाते-जाते बदमाशों ने 30 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी. इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. इसके बाद इसकी लिखित सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी. इस बाबत मधुसूदनपुर थाना के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन अज्ञात के खिलाफ बुधवार को थाने में मारपीट, गाली-गलौच व छिनतई का मुकदमा दर्ज हो गया. मामले की जांच जारी है. जल्द ही दोषी गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें