24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससी परीक्षा : टीएनबी कॉलेज में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

एसएससी परीक्षा : टीएनबी कॉलेज में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा- केंद्र दंडाधिकारी ने कहा, नियमानुसार 10 मिनट लेट पहुंचे परीक्षार्थी – लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से रोका – परीक्षार्थियों ने कहा, निर्धारित समय से मात्र पांच मिनट हुआ विलंब – परीक्षार्थियों का दो घंटे तक चलता रहा ड्रामा, नहीं […]

एसएससी परीक्षा : टीएनबी कॉलेज में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा- केंद्र दंडाधिकारी ने कहा, नियमानुसार 10 मिनट लेट पहुंचे परीक्षार्थी – लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से रोका – परीक्षार्थियों ने कहा, निर्धारित समय से मात्र पांच मिनट हुआ विलंब – परीक्षार्थियों का दो घंटे तक चलता रहा ड्रामा, नहीं मिली अनुमतिफोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के बैनर तले एलडीसी की परीक्षा रविवार को जिले के 35 केंद्रों पर हुई. टीएनबी कॉलेज केंद्र पर लेट से पहुंचने पर दंडाधिकारी ने परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से रोक दिया. इससे परीक्षार्थी आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. करीब दो घंटे तक कॉलेज परिसर में हंगामा व नारेबाजी करते रहे. परीक्षार्थियों का हंगामा सुन विश्वविद्यालय व तातारपुर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को शांत कराया. परीक्षा देने के लिए मुंगेर, पूर्णिया, बाढ़, नवादा, जमालपुर, बांका, खगड़िया अररिया आदि जगहों के लगभग 80 परीक्षार्थी लेट होने के कारण परीक्षा देने से वंचित हो गये. परीक्षार्थी लगातार दंडाधिकारी व कॉलेज प्राचार्य से परीक्षा देने के लिए अनुरोध करते रहे. जाम के कारण उन्हें आने में देरी हो गयी है. कर्मचारी चयन आयोग के नियम के सामने दंडाधिकारी व प्राचार्य खुद को लाचार बता रहे थे. परीक्षार्थियों को आरोप परीक्षा देने आये खगड़िया के परीक्षार्थी हिमांशु कुमार, नवादा के छात्र किशोर प्रिंस गौतम, बाढ़ के छात्र राजीव रंजन, नवगछिया छात्र नवोद कुमार मुंगेर की छात्रा अभिलाषा, अपराजिता, सुनीता चौधरी आदि ने बताया कि परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए बनाये गये निर्धारित समय 9.30 के बजाय पांच मिनट लेट से गेट पर पहुंचे थे, लेकिन केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी व कॉलेज प्राचार्य ने परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से रोक दिया. जबकि अन्य केंद्रों पर पांच मिनट विलंब होने के बावजूद परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया. परीक्षार्थियों को आरोप था कि दंडाधिकारी व कॉलेज प्रशासन की मिली भगत से उन्हें रोका गया है. कॉलेज के प्राचार्य व दंडाधिकारी से भी मिले. इसका कोई लाभ नहीं मिला. दंडाधिकारी ने कहा परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि साफ तौर पर आयोग का निर्देश है कि परीक्षा देने आये परीक्षार्थी को प्रथम पाली में सुबह 9 से 9.30 बजे तक ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करा सकते हैं. अगर इसमें एक मिनट भी विलंब होता है, तो परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. दूसरी पाली में दोपहर 1 से 1.30 बजे तक ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करा सकते हैं. इसमें भी वहीं नियम लागू है. ऐसे में कुछ परीक्षार्थी प्रथम पाली में निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से पहुंचे थे. आयोग के नियामानुसार उन्हें परीक्षा हॉल में जाने से रोक दिया गया. छात्रों को आरोप गलत है.एसएससी परीक्षा के निर्देश के अनुसार काम किया गया है. ऐसे में छात्र कुछ भी आरोप लगा सकते हैं. निर्धारित समय के अंदर छात्रों को आना चाहिए. लेट से लेने पर आयोग को जवाब कॉलेज प्रशासन को देना पड़ता है. डॉ आरपीसी वर्मा, प्राचार्य टीएनबी कॉलेज परीक्षा में शामिल हुए 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी भागलपुर. जिले के 35 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा कुछ केंद्रों को छोड़ कर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. परीक्षा दो पाली में हुई, इसमें 16,384 परीक्षार्थी शामिल हुए. 10 हजार से अधिक छात्र अनुपस्थित रहे. जबकि दोनों पाली मिला कर 27,360 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि मुसलिम डिग्री कॉलेज, जिला स्कूल, टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, सीएमएस उच्च विद्यालय, एमएस कॉलेज, आनंद राम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर, डिवाइन हैप्पी स्कूल, श्याम सुंदर विद्या निकेतन स्कूल सहित 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. गणित के प्रश्न ने उलझायाभागलपुर. एसएससी परीक्षा में गणित के प्रश्न ने परीक्षार्थियों को उलझा दिया. प्रश्नों के हल करने के चक्कर में दूसरे प्रश्न छूट गये. परीक्षा देकर निकले मुंगेर के परीक्षार्थी शिव भूषण कुमार व अभिषेक कुमार ने बताया कि इंगलिश, सामान्य ज्ञान व रिजनिंग से पूछे गये प्रश्न हलके थे, लेकिन गणित विषय से पूछे गये प्रश्न काफी कठिन व उलझाने वाले थे. प्रश्न को हल करने के चक्कर में समय बीत जाने के कारण दूसरे प्रश्नों का जवाब नहीं दे सके. छात्रा हेमा रानी ने बताया कि गणित व इंगलिश का प्रश्न थोड़ा भारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें