भागलपुर: मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से मीठी दीवाली मनाने की अपील को लेकर तिलकामांझी चौक पर 10.30 बजे नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा. इसके बाद हर दिन अलग-अलग चौक-चौराहों पर यह आयोजन होगा.
रंगमंच के वरीय कलाकार विजय झा ‘गांधी’ व मनोज कुमार पंडित ‘सागर’ नुक्कड़ नाटक में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे. उनका साथ निभायेंगे बाल कलाकार एकता सागर व अमल सागर. इनके अतिरिक्त कई और भी कलाकार दर्शकों को नाटक में अलग-अलग भूमिका अदा करेंगे. ये ऐसे कलाकार हैं, जिनकी अदाकारी दर्शकों को भावुक करती है, तो ठहाके लगाने को भी मजबूर करती है. नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य तमाम बच्चों व अभिभावकों को प्रदूषण-मुक्त व सहयोगात्मक रूप से पर्व मनाने की अपील करना है. बच्चों को पटाखे से होनेवाले हानिकारक प्रभाव की जानकारी और उन्हें इससे तोबा करने की सीख देना है.
उक्त कलाकार छोटी-छोटी कहानियों के जरिये यह बतायेंगे कि दीपावली खुशियां मनाने का पर्व है. प्यार बांटने का त्योहार है दीवाली. दीया जलाने का अवसर है दीवाली. गिले-शिकवे भुलाने का पर्व है दीवाली. इसमें प्रदूषण फैलाना बुरा है. इसे दुख भरा मत बनाओ. भारी आवाज वाले और धुआं भरनेवाले पटाखे मत छोड़ो. इसे छोड़ कर बीमारियां मत फैलाओ. बच्चे व अभिभावक यह देख सकेंगे कि किस तरह पटाखे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रंजन सिंह भी शिरकत करेंगे.