गर्भवती धात्री माता को अब 750 ग्राम दाल प्रतिनिधि, सबौरदाल पर महंगाई असर अब प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दिखने लगा है. कल तक जिन केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं व धात्री माता को डेढ़ किलोग्राम मसूर का दाल मिल रहा था, अब उन्हें मात्र 750 ग्राम ही दिया जा रहा है. प्रखंड में कुल 126 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुल 11,664 लाभुकों को प्रत्येक माह पोषाहार के तहत चावल व मसूर दाल का वितरण किया जाता है. प्रत्येक केंद्र पर ढाई से तीन वर्ष के 40 बच्चे को भोजन खिलाया जाता है और आठ गर्भवती महिलाओं, आठ धात्री माता ( दूध पिलाने वाली मां) , 28 कुपोषित व 12 अति कुपोषित बच्चे के बीच तीन किलोग्राम चावल व डेढ़ किलोग्राम मसूर दाल का वितरण होता है. इसके लिए सरकार की ओर से प्रत्येक केंद्र को 15,700 रुपया दिया जाता है. यह राशि 21 रुपये प्रति किलोग्राम चावल व 55 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से मसूर दाल दिया जाता है. सरकार की ओर से पूरे प्रखंड में हर माह 117 बड़े केंद्र के लिए 18,36,900 रुपये और नौ मिनी केंद्र के लिए 70,650 रुपये का आवंटन दिया जाता है. आज दाल की महंगाई का असर बड़े केंद्र के 11,232 लाभुक और मिनी केंद्र के 432 लाभुकों पर पड़ रहा है. केंद्र के सेविका व सहायिका का कहना है कि टीएचआर के तहत चावल व दाल तो आज भी वितरण हो रहा है, लेेेेकिन दाल महंगा होने के कारण इसकी मात्रा आधी कर दी गयी है और बच्चे के खाने का दाल थोड़ा कम कर दिया गया है. इसका कारण है कि पहले जो मसूर दाल बाजार से 55 रुपये प्रतिकिलोग्राम मिलता था, वह अब 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम में मिल रहा है. जब दाल का दाम दोगुना हो गया है, तो उसी अनुपात में दाल भी आधा कर काम चलाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
गर्भवती धात्री माता को अब 750 ग्राम दाल
गर्भवती धात्री माता को अब 750 ग्राम दाल प्रतिनिधि, सबौरदाल पर महंगाई असर अब प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दिखने लगा है. कल तक जिन केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं व धात्री माता को डेढ़ किलोग्राम मसूर का दाल मिल रहा था, अब उन्हें मात्र 750 ग्राम ही दिया जा रहा है. प्रखंड में कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement