राह में बह रहा नाली का गंदा पानीफोटो : विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर क्षेत्र के कजरैली ग्राम पंचायत में गत वर्ष डायरिया से हुई पांच मौत के बाद भी स्थानीय प्रशासन अभी तक नहीं जगा. प्रशासन व स्वास्थ्य विभागी की बेपरवाही का आलम यह है कि गत एक साल में नालियों की सफाई नहीं की गयी. एएनएम और स्वास्थ्य प्रबंधक की लापरवाही से सफाई के लिए खर्च किया जाने वाला रुपया बैंक में पड़ा है. जल निकासी की व्यवस्था मुकम्मल न होने से गांव के राहाें पर नाली का गंदा पानी बह रहा है जिससे कभी भी यहां पर डायरियां हो सकता है. बीते साल अक्टूबर माह में कजरैली ग्राम पंचायत के कजरैली खुर्द के दलित टोला में डायरिया फैल गया था, जिसमेंं पांच लोगों की मौत हो गयी थी. मौत के बाद स्थानीय प्रशासन की नींद टूटी और गांव में करीब 15 दिन तक स्वास्थ्य एवं सफाई शिविर लगाया गया. गांव के मुख्य मार्ग से लेकर गलियां तक चकाचक हो गयी थी और जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया था. गांव के रंजीत कुमार सिंह, दिलीप दास, राजेंद्र दास, कन्हैया दास, गाेविंद दास का कहना है कि साल भर पहले गांव की सफाई की गयी, फिर दोबारा नहीं किया गया. गांव की नालियां बजबजा रही है तो नालियों का गंदा पानी राह में बह रहा है जिससे होकर जाना ग्रामीणों की नियति बनी चुकी है. एएनएम-स्वास्थ्य प्रबंधक ने फंसा रखा है सफाई का पैसा : मुखियाकजरैली ग्राम पंचायत के मुखिया विनाेद मंडल का कहना है कि स्वास्थ्य प्रबंधक व एएनएम द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने से स्वास्थ्य-सफाई मद का रुपया बैंक में ही पड़ा है. इस रवैये से गांव में कभी भी डायरिया फैल सकता है.
BREAKING NEWS
राह में बह रहा नाली का गंदा पानी
राह में बह रहा नाली का गंदा पानीफोटो : विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर क्षेत्र के कजरैली ग्राम पंचायत में गत वर्ष डायरिया से हुई पांच मौत के बाद भी स्थानीय प्रशासन अभी तक नहीं जगा. प्रशासन व स्वास्थ्य विभागी की बेपरवाही का आलम यह है कि गत एक साल में नालियों की सफाई नहीं की गयी. एएनएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement