28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप में ऊंचे मकान को ज्यादा खतरा

भूकंप में ऊंचे मकान को ज्यादा खतराइंजीनियरिंग कॉलेज में भूकंप पर सेमिनारप्रतिनिधिसबौर: इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को भूकंप पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें पूना के भूकंप अभियंत्रण विभाग के रिटायर्ड विभागाध्यक्ष डॉ अरुण बापट ने व्याख्यान दिया. श्री बापट ने कहा कि भूकंप से छोटी ऊंचाई के मकान की अपेक्षा अधिक ऊंचाई वाले […]

भूकंप में ऊंचे मकान को ज्यादा खतराइंजीनियरिंग कॉलेज में भूकंप पर सेमिनारप्रतिनिधिसबौर: इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को भूकंप पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें पूना के भूकंप अभियंत्रण विभाग के रिटायर्ड विभागाध्यक्ष डॉ अरुण बापट ने व्याख्यान दिया. श्री बापट ने कहा कि भूकंप से छोटी ऊंचाई के मकान की अपेक्षा अधिक ऊंचाई वाले मकानों को ही ज्यादा नुकसान होता है. भूकंप की तीव्रता 6.5 से 7.5 हो तो इसकी तरंग 150 से 500 किलोमीटर तक हो सकती है. यदि तीव्रता 7.5 का होता है तो यह 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तक अधिक क्षति करता है. उन्हाेंने बताया कि भारत में भूकंप का सबसे पुराना इतिहास 326 वीं ईसा पूर्व में मिलता है. उन्होंने 16 जून 1819 में आये कच्छ गुजरात, 1950 में असम सहित बिहार, नेपाल आदि क्षेत्रों में आये भूकंप की बारे में विस्तृत जानकारी भी दी. श्री बापट इंजीनियरिंग कॉलेज में लगातार तीन दिन तक छात्रों को भूकंप के कारण, उससे होने वाले क्षति व उससे बचाव के तरीके की जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें