सर्जरी व मेडिसिन वार्ड में होगी पीजी व जूनियर रेजिडेंट की तैनाती संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को मेडिसिन वार्ड में भरती नीलम पांडे की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने इंडोर विभाग के सर्जरी व मेडिसिन वार्ड में स्थायी रूप से पीजी और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को लगाने का निर्णय लिया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि दोपहर एक बजे के बाद सर्जरी व मेडिसिन जैसे गंभीर वार्ड में केवल नर्स के सहारे मरीज को नहीं छोड़ा जा सकता है. इसलिए अब दोनों महत्वपूर्ण वार्ड में स्थायी रूप से पीजी और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को लगाया जायेगा. अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही डॉक्टरों की ड्यूटी की नयी चार्ट बनाकर सुविधा लागू कर दी जायेगी. इमरजेंसी वार्ड में सुबह से ही थे सीनियर डॉक्टरइमरजेंसी वार्ड में मरीजों के इलाज का जिम्मा कल तक जहां इंटर्न व जूनियर डॉक्टरों के हाथों में था, वहीं मंगलवार को सुबह से ही इमरजेंसी वार्ड में सीनियर डॉक्टर डटे थे. नीलम पांडे की मौत के बाद अधीक्षक ने निर्देश जारी कर दिया कि मंगलवार से इमरजेंसी वार्ड में सीनियर डॉक्टर के देखने के बाद ही मरीज भरती होंगे. मंगलवार को करीब 80 मरीज इमरजेंसी वार्ड में भरती हुए.
BREAKING NEWS
सर्जरी व मेडिसिन वार्ड में होगी पीजी व जूनियर रेजिडेंट की तैनाती
सर्जरी व मेडिसिन वार्ड में होगी पीजी व जूनियर रेजिडेंट की तैनाती संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को मेडिसिन वार्ड में भरती नीलम पांडे की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने इंडोर विभाग के सर्जरी व मेडिसिन वार्ड में स्थायी रूप से पीजी और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को लगाने का निर्णय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement