ये हैं डेंजर जोन, जरा संभल कर चलें शहर के कई चौक चौराहों पर होते हैं एक्सीडेंटकहीं रोड ऊंची होने तो कहीं चौराहों पर स्पीड से चलना एक्सीडेंट का है कारणफोटो सुरेंद्र और व्हाट्सएप पर वरीय संवाददाता, भागलपुर लोहिया पुल पर चढ़ते और उतरते समय सतर्क रहें. कचहरी चौक पर पीछे से आ रही कोई बाइक या गाड़ी आपकी बाइक से भिड़ सकती है. खलीफाबाग से शहीद चौक आ रहे हों तो ऊंची रोड मुश्किल पैदा करेगा और बाइक सहित गिरने की आशंका बनी रहेगी. आदमपुर चौक पर नजर इधर से उधर हुई तो एक्सीडेंट होना पक्का. शहर के कुछ चौक-चौराहे डेंजर जोन बन गये हैं. क्यों बन गये हैं ये डेंजर जोन. क्या है कारण, आइए जानते हैं… उल्टा पुलउल्टा पुल पर स्टेशन की तरफ से और मोजाहिदपुर की तरफ से आने वाले ट्रक द्वारा बाइक और साइकिल सवार को ठोकना एक आम बात सी हो गयी है. पुल से नीचे उतरते समय अक्सर गाड़ियां अनियंत्रित हो जाती हैं और एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है.शहीद चौक शहीद चौक के पास गाड़ियां का पलटना और एक्सीडेंट होना नयी बात नहीं. खलीफाबाग चौक की तरफ से आने पर घंटाघर या अजंता की तरफ जाने के लिए ऊंची रोड पर चढ़ना होता है. वहां गाड़ियों का संतुलन बनाये रखना मुश्किल होता है. आदमपुर चौक ज्यादा दिन नहीं हुए. आदमपुर चौक पर ट्रक और हाइवा आपस में भिड़ गये थे और ट्रक ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया था. आदमपुर चौक इसलिए डेंजर जोन है क्योंकि मानिक सरकार और तिलकामांझी की तरफ से आने वाली गाड़ियों की टक्कर आकाशवाणी की तरफ से आने वाली गाड़ियाें से अक्सर हो जाती हैं. दीपनगर चौक दीपनगर चौक के पास दिक्कत इसलिए होती है क्योंकि शंकर टॉकिज गली की तरफ से आने वाली बाइक या गाड़ी वालों को यह अंदाजा नहीं मिल पता कि नया बाजार और आदमपुर चौक की तरफ से आने वाली गाड़ियां कितनी हैं और उसकी स्पीड क्या है. यही वजह है कि वहां एक्सीडेंट होते हैं.
BREAKING NEWS
ये हैं डेंजर जोन, जरा संभल कर चलें
ये हैं डेंजर जोन, जरा संभल कर चलें शहर के कई चौक चौराहों पर होते हैं एक्सीडेंटकहीं रोड ऊंची होने तो कहीं चौराहों पर स्पीड से चलना एक्सीडेंट का है कारणफोटो सुरेंद्र और व्हाट्सएप पर वरीय संवाददाता, भागलपुर लोहिया पुल पर चढ़ते और उतरते समय सतर्क रहें. कचहरी चौक पर पीछे से आ रही कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement