पीरपैंती: अपनी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने पर कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के खोशालपुर निवासी क्रांति यादव (73) व उसके पुत्र उमेश यादव (40) को पड़ोसियों ने पीट-पीट कर मार डाला. वहीं उमेश यादव के पुत्र राहुल यादव व दीनानाथ यादव को घायल कर दिया. उनका पीरपैंती रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की शाम सिकंदर यादव, विन्देश्वरी यादव, श्यामदेव यादव, ब्रह्मदेव यादव आदि क्रांति यादव की जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे जिसे देख क्रांति यादव ऐसा नहीं करने को कहा तथा जमीन की पैमाइश कराने के बाद काम शुरू करने का आग्रह किया. पहले से ही मन बनाए लोगों ने क्रांति यादव को ईंट, पत्थर से इस कदर मारना शुरू किया कि वे वह वहीं गिर पड़ेे जिसे देख उनका पुत्र उमेश यादव भी अपने पिता को गिरता देख दौड़कर बचाने पहुंचा तो लोग उस पर भी टूट पड़े. हक्का-बक्का होकर जो भी परिवार का सदस्य वहां पहुंचा उसकी पिटाई कर दी गयी. हो-हंगामा सुन ग्रामीण वहीं जुट गये. घटनास्थल पर ही क्रांति यादव की मौत हो गयी थी जबकि उमेश बुरी तरह घायल था. यह गांव गंगा नदी के दक्षिण भाग में है जबकि यह कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र में पड़ता है. ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिये नौका से गंगा पार कर जाना पड़ता है.
उमेश यादव को इलाज के लिये परिजनों ने पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाया जहां से उसे इलाज के लिये मायागंज भागलपुर भेज दिया गया. वहीं से भी उसकी चिंताजनक स्थिति देखते हुए पीएमसीएच पटना भेजा गया जहां एंबुलेंस से ले जाने के क्रम में बख्तियारपुर के पास उसकी गुरुवार की देर रात मौत हो गयी.
गुरुवार को पिता व शुक्रवार को पुत्र के शव का हुआ पोस्टमार्टम. ग्रामीणों ने क्रांति यादव के मौत की खबर बरारी थाना को मोबाइल से दे दी थी जिस पर गुरुवार को सवेरे थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. घर के अधिकतर सदस्य उमेश को इलाज कराने ले गये थे बाकी बचे लोगों ने शव का पोस्टमार्टम के बाद शेमापुर घाट पर दाह-संस्कार किया. शुक्रवार को उमेश यादव का शव उसके आवास पर पहुंचने पर पूरे गांव में कोहराम मच गया. पिता की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि पुत्र की लाश देख परिजनों एवं ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया. लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थोड़े देर उमेश की लाश को रोके रखा. गंगा के पार गांव होने के कारण बरारी थाना की ओर से बकिया में पुलिस पिकेट रखा गया है. घटना की जानकारी पाकर गांव पहुुंचे वरीय राजद नेता प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आक्रोश शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
13 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी. मृतक क्रांति यादव के पुत्र एवं मृतक उमेश यादव के भाई दिलीप यादव के फर्द बयान पर बरारी थाना में 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनमें सिकंदर यादव, विंदेश्वरी यादव, श्यामदेव यादव, ब्रह्मदेव यादव, ज्ञानदेव यादव, मुकेश, रीतेश, कुंदन, सुंदन, मोंगन के अलावा तीन महिला शामिल हैं.
बरारी (कटिहार) थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने शुक्रवार की शाम को अर्धसैनिक बल के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये जगह-जगह छापेमारी की लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी को पकड़ा नहीं जा सका है.
परिजनों के क्रंदन से गमगीन है पूरा गांव
घर के मुखिया एवं नवयुवक की मौत पर परिजनों के क्रंदन से पूरा गांव शोकमग्न है. ग्रामीण दबे जुवान से मारने वाले परिवार को कोस रहे हैं लेकिन उनके आतंक से कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. लोगों में आरोपितों की दवंगता का दहशत स्पष्ट परिलक्षित हो रहा था. घर वालों ने बताया कि आरोपित परिवार पहले भी उन लोगों की जमीन पर निर्माण कार्य कराया था तथा विरोध करने पर बार-बार मारने की धमकी देते थे. इस बार उन लोगों ने हत्या कर अपनी धमकी को अंजाम दे ही दिया.