प्रतिमा पहुंचते ही वेरायटी चौक मेला में तब्दील संवाददाता,भागलपुर जिला प्रशासन के मुताबिक वेरायटी चौक पर प्रतिमा को दोपहर बाद पहुंचनी थी, लेकिन शाम 4.10 बजे पहली प्रतिमा परवत्ती की वेरायटी चौक पहुंची. प्रतिमा के पहुंचते ही मां का दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 10 मिनट तक पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा 4.25 में खलीफाबाग चौक और 4.40 में कोतवाली चौक पहुंची. कोतवाली चौक पर लाइटिंग से प्रतिमा को सुसज्जित करने के बाद नया बाजार चौक की ओर बढ़ गयी. परबत्ती की पहली प्रतिमा विसर्जन के लिए निकलने के बाद एक-एक करके विभिन्न जगहों की प्रतिमा बारी-बारी से वैरायटी चौक, खलीफाबाग चौक और कोतवाली चौक होते हुए विसर्जन स्थल की ओर कतराबद्ध बढ़ने लगी. प्रतिमा विसर्जन की तय समय-सीमा को देखते हुए दोपहर बाद दो बजे से ही प्रतिमा विसर्जन रूट की सभी लाइनें काट दी गयी थी. खलीफाबाग और कोतवाली थाना चौक पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़प्रतिमा का आखिरी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु खलीफबाग चौक से कोतवाली चौक तक दो बजे से पहले पहुंच गये थे. महिला-पुरुष, बूढ़े-बच्चे हर कोई मां का आशीर्वाद लेने के लिए बेचैन दिखे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चाट-पकौड़े, भेल-पुरी, गोल-गप्पे आदि की दुकानें खुली थीं. वैसे वेरायटी चौक से खलीफाबाग चौक तक मात्र पांच प्रतिशत ही दुकानें खुली थी. खलीफाबाग चौक से कोतवाली थाना तक की बाजार पूरी तरह बंद था.प्रतिमा विर्सजन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा परवत्ती की पहली प्रतिमा के वेरायटी चौक से आगे बढ़ते ही साहेबगंज भैरवा तालाब की बड़ी प्रतिमा के साथ-साथ साहेबगंज की ही दो छोटी प्रतिमा भी विसर्जन के लिए आगे बढ़ गयी. पांच बजे कंपनी बाग की तीन प्रतिमा वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए कोतवाली थाना पहुंची. इस बीच मंदरोजा की प्रतिमा भी कोतवाली थाना होते हुए स्टेशन की ओर बढ़ गयी. 5.45 में खलीफाबाग चौक हुसैनाबाद की प्रतिमा पहुंची. हुसैनाबाद की तीन प्रतिमाओं में दो प्रतिमा ट्रक पर आगे बढ़ी. गोड़हट्टा चौक की प्रतिमा वैरायटी चौक हाेते हुए शाम छह बजे पहुंची और कोतवाली थाना चौक से 6.25 में नया बाजार की ओर आगे बढ़ गयी. मंदरोजा की प्रतिमा 6.35 में काेतवाली थाना पहुंची. इसके पीछे-पीछे 6.35 बजे आरपी रोड, बिहारी साह लेन की दुर्गा प्रतिमा खलीफाबाग चौक पहुंची. फिर लहेरी टोला की दुर्गा 7.00 बजे खलीफाबाग चौक पहुंची. श्रद्धालुओं को जिस मुंदीचक गढ़ैया की प्रतिमा की इंतजार था, वह 7.15 में खलीफाबाग चौक पर पहुंची. इस क्रम में जोगसर विवेकानंद लेन की प्रतिमा कोतवाली थाना से 7.40 में पहुंची और 7.45 में विसर्जन के लिए आगे बढ़ गयी. इस प्रकार आगे भी लगातार देर रात तक सभी जगहों की प्रतिमा एक-एक करके अपने रूट से शांतिपूर्वक विसर्जन घाट के लिए बढ़ते चली गयी. बॉक्स में…………………सूजागंज बाजार से खलीफाबाग तक नाकेबंदी प्रतिमा के पहुंचने के पहले ही दो बजे से ही पुलिस प्रशासन ने वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक और कोतवाली चौक को पूरी तरह सील कर दिया था. खलीफाबाग चौक से वेरायटी चौक जाने वाली दो पहिया सहित सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित था. खलीफाबाग चौक पर वज्र वाहन को तैनात किया गया था. बिहार पुलिस के अलावा आरएएफ के जवान को भी लगाया गया था. दूसरी ओर महिला बटालियन में महिला मुक्ति वाहिनी जवान को वेरायटी चौक से लेकर खलीफाबाग चौक होते हुए कोतवाली थाना तक लगाया गया था. जिला प्रशासन के पदाधिकारी हर आधे घंटे पर मुख्य बाजार समेत संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्ती करती दिखी.
BREAKING NEWS
प्रतिमा पहुंचते ही वेरायटी चौक मेला में तब्दील
प्रतिमा पहुंचते ही वेरायटी चौक मेला में तब्दील संवाददाता,भागलपुर जिला प्रशासन के मुताबिक वेरायटी चौक पर प्रतिमा को दोपहर बाद पहुंचनी थी, लेकिन शाम 4.10 बजे पहली प्रतिमा परवत्ती की वेरायटी चौक पहुंची. प्रतिमा के पहुंचते ही मां का दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 10 मिनट तक पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement