24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन शोभायात्रा देखने उमड़ा जनसैलाब

विसर्जन शोभायात्रा देखने उमड़ा जनसैलाब-प्रात: 10 से ही विभिन्न पूजा स्थानों से विसर्जन के लिए निकलने लगी थी प्रतिमा -स्टेशन चौक से शहर के विभिन्न पूजा स्थानों की प्रतिमाओं की निकाली गयी विसर्जन शोभायात्रा -महासमिति के पदाधिकारियों ने माता की आरती कर शोभायात्रा को किया रवानाफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर दुर्गा पूजा महासमिति के नेतृत्व में […]

विसर्जन शोभायात्रा देखने उमड़ा जनसैलाब-प्रात: 10 से ही विभिन्न पूजा स्थानों से विसर्जन के लिए निकलने लगी थी प्रतिमा -स्टेशन चौक से शहर के विभिन्न पूजा स्थानों की प्रतिमाओं की निकाली गयी विसर्जन शोभायात्रा -महासमिति के पदाधिकारियों ने माता की आरती कर शोभायात्रा को किया रवानाफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर दुर्गा पूजा महासमिति के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के अधिकतर स्थानों की प्रतिमा की विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गयी, जो स्टेशन चौक से वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार, बूढ़ानाथ चौक, दीप नगर, आदमपुर, खंजरपुर होते हुए मुसहरी घाट पहुंची, जहां पर देर रात नम आंखों से श्रद्धालुओं ने प्रतिमा का विसर्जन कर दिया. विसर्जन शोभायात्रा देखने के लिए शहर ही नहीं दूसरे जिले के भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. शोभायात्रा में पहली प्रतिमा परबत्ती की प्रात: से ही महासमिति के अंतर्गत आने वाले शहर की समिति की प्रतिमा स्थान से उठने लगी थी. प्रतिमाओं को शोभायात्रा के लिए स्टेशन चौक पर कतार में सजायी जा रही थी. 3:35 बजे पहली प्रतिमा परबत्ती पूजा समिति की थी, जिनकी पूजा-अर्चना मेयर दीपक भुवानिया, एसडीओ कुमार अनुज, सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, पूर्व मेयर सह संरक्षक डॉ वीणा यादव, महासमिति अध्यक्ष अनिता सिंह, महासचिव अभय घोष, उपाध्यक्ष उमा घोष,कार्यकारी अध्यक्ष चिरंजीवी यादव, विजय सिंह धावक, विनय सिन्हा, जयनंदन आचार्या, तरुण घोष, अशोक सरकार, सुरविंद भट्ट, भगवान यादव, सूरज झा, मानिक पासवान, रमेश ढांढनिया, अधिवक्ता निशित मिश्रा, रमण कर्ण आदि सदस्यों ने कर विसर्जन के लिए प्रतिमा को 3:55 बजे रवाना किया. वहीं दूसरी प्रतिमा साहेबगंज, तीसरी कंपनीबाग की प्रतिमा, इसके बाद हुसैनाबाद, गुड़हट्टा चौक, रोशनचक आदि की प्रतिमा देर शाम तक स्टेशन चौक से विसर्जन के लिए मुसहरी घाट के लिए रवाना कर दिया गया. शाम 6:43 बजे तक आदमपुर चौक पर शोभायात्रा की पहली प्रतिमा पहुंच चुकी थी. शोभायात्रा मार्ग में लगा मेलाशोभायात्रा मार्ग के दोनों ओर फुटपाथ पर चाट-पकौड़े, खिलौने, तमाशा, फोटो आदि की दुकानें सज गयी थी और इन दुकानों पर भी लोगों की भीड़ भी कम नहीं थी. पूजा के बहाने इनकी दुकानदारी भी खूब हो रही थी. इस मेले में जिले ही नहीं समीपवर्ती जिले के भी श्रद्धालु माता के अंतिम दर्शन पाने के लिए आये हुए थे, कोई जमालपुर से तो कोई बांका के लोग शोभायात्रा देखने आये थे. डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालुशोभायात्रा के दौरान स्टेशन चौक से डीजे व ढाक की धुन पर श्रद्धालु नाचते-झूमते हुए जा रहे थे, जो मुसहरी घाट तक जारी थी. इसी बीच में कई श्रद्धालु पारंपरिक हथियार तलवार व लाठी भी घुमा रहे थे. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी ने इस पर भी रोक लगायी, ताकि अशांति का माहौल पैदा न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें