24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा नहीं, तीसरी आंख की रहेगी नजर

हंगामा नहीं, तीसरी आंख की रहेगी नजर संवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा पर शांति व्यवस्था के लिए शहर के 14 संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया गया है. इन सभी जगहाें पर तकरीबन 32 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. दुर्गापूजा में गड़बड़ी करने वालों पर तीसरी आंख की नजर रहेगी और समय रहते किसी भी अप्रिय घटना से निबटने को […]

हंगामा नहीं, तीसरी आंख की रहेगी नजर संवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा पर शांति व्यवस्था के लिए शहर के 14 संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया गया है. इन सभी जगहाें पर तकरीबन 32 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. दुर्गापूजा में गड़बड़ी करने वालों पर तीसरी आंख की नजर रहेगी और समय रहते किसी भी अप्रिय घटना से निबटने को लेकर आवश्यक कदम उठाये जा सकेंगे. संवदेनशील तीन स्थानों पर 22 से एवं अन्य जगहों पर 23 से विसर्जन तक सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. इसके अलावा मुहर्रम पर्व को लेकर छह जगहों पर 14 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. यह सभी 24 अक्तूबर को पहलाम तक चालू रहेंगे. इसके साथ ही दस चिह्नित संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. दुर्गापूजा के अवसर पर : कैमरा लगाये जानेवाले प्रमुख स्थलों का नाम 22 अक्तूबर (सुबह छह बजे से विसर्जन तक): चंपापुल, नाथनगर : 02 सीटीएस मैदान : 04नाथनगर टमटम चौक : 0223 अक्तूबर (सुबह छह बजे से विसर्जन तक) : परबत्ती चौक : 02तातारपुर चौक : 02स्टेशन चौक : 03खलीफाबाग चौक : 02कोतवाली चौक : 02आदमपुर चौक : 02छोटी खंजरपुर : 02बड़ी खंजरपुर : 02मुसहरी घाट : 03 24 अक्तूबर को पहलाम के अवसर पर : तातारपुर : 03 शाहजंगी मेला मैदान : 03मुसलिम हाई स्कूल चौराहा : 02आशानंदपुर : 02गुड़हट्टा चौक : 02सराय (किलाघाट) : 02 बॉक्स मैटर प्रतिमा जुलूस विसर्जन की स्काउट व्यवस्था रहेगी दुर्गापूजा के अवसर पर विसर्जन रूट पर प्रतिमा जुलूस विसर्जन की स्काउट व्यवस्था रहेगी. मुसहरी घाट विसर्जन स्थल पर विसर्जन के दिन के लिए भी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. परबत्ती से कोतवाली चौक, कोतवाली चौक से आदमपुर चौक, आदमपुर चौक से मुसहरी घाट विसर्जन स्थल तक दो-दो की संख्या में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा भरत-मिलाप, मिरजानहाट में भी एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें