जिधर से गुजरो, जहां भी ठहरो, जय मां दुर्गे-महाअष्टमी पर पूजा स्थानों पर मां को खोइचा भरने के लिए उमड़ी भीड़ -दिन में अष्टमी पूजा और मध्य रात्रि में निशा व संधि पूजन-ढाक की थाप से गूंजे पूजा पंडाल-कहीं भोग का वितरण तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह उत्सवी हो गया है. शहर में पूजा पंडाल सज-धज कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. आयोजन समिति मेला व पूजा के आयोजन की तैयारी पूरी कर चुकी है. मंगलवार को विभिन्न मंदिरों में महाभोग का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने कतारों में खड़े होकर भोग प्राप्त किया. शहर में कुछ जगहों पर सप्तमी पूजा भी हुई. अष्टमी पूजा पर महिलाओं ने खोइंचा भराई की रस्म पूरी की. शहर के विभिन्न पूजा स्थानों मारवाड़ी पाठशाला परिसर, मुंदीचक गढ़ैया, कचहरी चौक, आदमपुर चौक, दुर्गा बाड़ी, काली बाड़ी, भीखनपुर, मिरजानहाट, अलीगंज, मोहद्दीनगर, हडि़यापट्टी, लहरी टोला, मंदरोजा, गौशाला, जोगसर,उर्दू बाजार, कंपनीबाग, भैरवा तालाब, महाशय ड्योढ़ी, जोगसर, लाजपत पार्क दुर्गा स्थान, हाउसिंग बोर्ड, बरारी, खंजरपुर, सबौर, नाथनगर आदि स्थानों पर धूमधाम से मां की पूजा-अर्चना की गयी. सुबह से ही भरा गया मां का खोइंचा सुबह से ही विभिन्न पूजा स्थानों पर महिलाओं ने माता दुर्गा का खोइचा भर का सुहाग की रक्षा व परिवार कल्याण की कामना की. मध्य रात्रि में विधि-विधान से संधि व निशा पूजन कराया गया. कहीं भोग का वितरण हुआ तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन कराया गया. वहीं शहर में बुधवार को महाअष्टमी व नवमी पर श्रद्धालुओं द्वारा कन्या पूजन व हवन कराया जायेगा. ऐसे होंगे आज के नजारे कचहरी चौक स्थित सत्कार क्लब में ढाक बजते रहे, शंख की ध्वनि गूंजती रही. कचहरी चौक पर मेला की दुकानें दिन भर सजती रही. यहां खिलौने, आइसक्रीम, पकौड़े, गोलगप्पे आदि की दुकानें सजी हैं. भीखनपुर मिश्रा टोला दुर्गा मंदिर में दिन भर महिलाएं व बच्चे पूजा के लिए मंदिर आ रहे थे. पूरे मुहल्ले में उत्सव का माहौल था. इश्वर नगर इशाकचक दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक रही. यहां सड़क किनारे मेला लगा है. मिरजानहाट दुर्गा स्थान परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. परिसर में मंगलवार को सब्जी मंडी भी सजी थी. एक दुकानदार का कहना था कि नवमी व दशमी को सब्जी मंडी नहीं रहेगी. मानिकपुर मिरजानहाट दुर्गा स्थान में नवमी को जागरण का आयोजन किया जायेगा. यहां भी छोटे स्वरूप में मेला लगा है. मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन दिनरात जारी रहा. बाहर सड़क किनारे मेला लगाया गया था. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व व पूर्वोत्तर रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा स्थान में बुधवार को महाभोग प्रसाद का वितरण होगा. जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में सजावट देखते ही बन रही थी. यहां पर मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां मसाला डोसा, पनीर रॉल, वेज दही कचौड़ी, शाही कचाैड़ी, लेमन चाट, पापड़ी चाट, आइसक्रीम आदि की बड़ी-बड़ी दुकानें सज चुकी हैं. मारवाड़ी पाठशाला के समीप डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ स्थित बिहारी साह दुर्गा स्थान की सजावट भी श्रद्धालुओं को लुभायेगी. दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में भी बुधवार व गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. बरारी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी व बड़ गाछ चौक पर भी मेला लगा है.
BREAKING NEWS
जिधर से गुजरो, जहां भी ठहरो, जय मां दुर्गे
जिधर से गुजरो, जहां भी ठहरो, जय मां दुर्गे-महाअष्टमी पर पूजा स्थानों पर मां को खोइचा भरने के लिए उमड़ी भीड़ -दिन में अष्टमी पूजा और मध्य रात्रि में निशा व संधि पूजन-ढाक की थाप से गूंजे पूजा पंडाल-कहीं भोग का वितरण तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा को लेकर शहर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement