भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में मंगलवार को छह नये मरीज भरती हुए. डेंगू वार्ड में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है. अबतक डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 285 हो गयी है.
नये मरीज के नाम पंकज कुमार पिता शंकर दास गोड्डा, रब्बानी आलम पिता शाहिद पूर्णिया, सौरभ कुमार पिता विकास चौधरी बांका, साहेब कुमार पिता संजय सिंह भागलपुर, सिंहासन रजक पिता जगदीश रजक गोड्डा, मीठू कुमार पिता दिलीप यादव साहेबगंज भागलपुर आदि हैं. माइक्रो बॉयोलोजी विभाग के द्वारा डेंगू बुखार से पीड़ित 213 रोगियों का एलिजा टेस्ट किया गया है, जिसमें से 117 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव रिजल्ट आया है.