भागलपुर: आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से 23 अक्तूबर को दोपहर दो बजे के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलेंगी. विसर्जन रूट पिछले साल की तरह इस बार भी निर्धारित रहेगा. यह निर्णय सोमवार को सदर अनुमंडलाधिकारी कुमार अनुज की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान दुर्गापूजा महासमिति और सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकािरयों की आपसी सहमति पर लिया गया है.
दुर्गापूजा और मुहर्रम आगे-पीछे दिनों में रहने के कारण बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि पैकर जहां से चलेंगे, वहां से एहतियातन आइडी प्रुफ के साथ रहेंगे. बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि शाहजंगी सहित अन्य मसजिदों के मौलान पैकरों के बीच संदेश देने का काम करे कि सड़क पर सलीके के साथ चले ताकि दो समुदाय के बीच आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहे. देवाशीष बनर्जी ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे नमाज का समय है.
इस दौरान कई स्थानों पर मसजिद के बाहर भी नमाज अदा करने वालों की भीड़ रहेगी. इसको लेकर प्रतिमा का गुजरना कठिनाइयों भरा होगा. इसको लेकर आपसी सहमति के बाद तय किया गया है कि निशान लेकर निकलने वाले लोग दोपहर 12 बजे से पहले अपने-अपने जगह पर लौट जायेंगे. नमाज अदा के बाद यानी, दोपहर दो बजे के बाद पूजा स्थल से मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलेंगी. हर साल की तरह पहले परबत्ती की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकलेगी और स्टेशन चौक पर पहुंचेगी. यहां से फिर आगे विसर्जन रूट पर जायेगी.
परबत्ती की प्रतिमा के पीछे अन्य जगहों की प्रतिमा कतारबद्ध रहेगी. बैठक में दुर्गापूजा महासमिति की अध्यक्षा अनिता सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष धुरी यादव, महासचिव सोनू घोष, विधि सलाहकार सुरवीन भट्ट, देवाशीष बनर्जी, भगवान यादव, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से बरदी खान, डॉ फारूक अली, अकील अहमद, डा सलाउद्दीन अहसन, महबूब आलम आदि उपस्थित थे. लिये गये निर्णय -दोपहर दो बजे के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलेगी-विसर्जन रूट पिछले साल की तरह ही इस बार भी निर्धारित रहेगा-पैकर जहां से चलेंगे, वहां से एहतियातन आइडी प्रुफ के साथ रहेंगे -शाहजंगी सहित अन्य मसजिदों के मौलान पैकरों के बीच संदेश देने का काम करेंगे कि सड़क पर वे सलीके के साथ चले-निशान लेकर निकलने वाले लोग दोपहर 12 बजे से पहले अपने-अपने जगह पर लौट जायेंगे. विसर्जन रूट स्टेशन चौकवेरायटी चौकखलीफाबाग चौककोतवाली चौकनयाबाजार चौकबूढ़ानाथ चौकआदमपुर चौकछोटी खंजरपुरबड़ी खंजरपुरविसर्जन घाट