अपराधियों को पकड़ने का चलेगा अभियान रविवार को एसएसपी ने क्राइम मीटिंग की दुर्गापूजा और मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा हुई पिछले दिनों छिनतई की घटनाओं को लेकर थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिये गयेपिछले पांच साल में लूट, डकैती, गृह भेदन और रंगदारी में शामिल अपराधियों की लिस्ट तैयार की गयी अगले एक सप्ताह तक अभियान चला कर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया फोटो मनोज जी वरीय संवाददाताभागलपुर : एसएसपी विवेक कुमार ने रविवार को जिले के थानाध्यक्षों, इंस्पेक्टर, सभी डीएसपी और सिटी एसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने और पिछले दिनों हुई छिनतई की घटनाओं पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अगले एक सप्ताह तक अभियान चला कर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया. इस अभियान में अर्धसैनिक बलों को भी शामिल किया जायेगा. लूट, डकैती और रंगदारी में शामिल अपराधियों की सूची तैयार की गयीएसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में पिछले पांच सालों में लूट, डकैती, गृह भेदन और रंगदारी जैसी आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों की सूची तैयार की गयी है. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अगले एक सप्ताह तक अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ें. लाइसेंस जरूरी होगा, रूट और समय का ध्यान रखा जायेगाएसएसपी ने मीटिंग के दौरान थानाध्यक्षों को साफ कर दिया कि बिना लाइसेंस की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए नहीं निकलने दिया जाये. इसके अलावा विसर्जन के लिए तय रूट और समय को अच्छी तरह देखने और समझने का भी निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया. इन थाना क्षेत्रों पर खास ध्यान रखा जायेगादुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान कुछ थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. जिन थाना क्षेत्राें में विशेष चौकसी बरती जायेगी उनमें आदमपुर, बबरगंज, नाथनगर, बरारी, कोतवाली, ततारपुर, विश्वविद्यालय और नाथनगर आदि शामिल हैं. इन थाना क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों के अलावा लोकल पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की जायेगी. बॉक्स मैटर सिटी एसपी के नेतृत्व में बनी टीम सफल होगी पिछले दिनों तिलकामांझी, आदमपुर, सबौर और मधुसूदनपुर थाना क्षेत्रों में हुई छिनतई की घटनाओं की जांच करने और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सिटी एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है. इस टीम में सिटी एसपी के अलावा टाउन डीएसपी शहरयार अख्तर, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राकेश कुमार प्रभाकर, छिनतई की घटना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष और मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती शामिल हैं. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि टीम अपराधियों को पकड़ने में बहुत जल्दी कामयाब होगी. शनिवार को 90 की गिरफ्तारी, 30 को जेलशनिवार को एसएसपी के आदेश पर सभी थाना क्षेत्रों में एस ड्राइव चलाया गया. इसमें कुल 90 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई जिनमें 30 को रविवार को जेल भेज दिया गया. जून से ही पुलिस द्वारा एस ड्राइव चलाया जा रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. यह भी बॉक्स में ले सकते हैंबैंकों में सीसीटीवी और अलार्म रहना जरूरी पिछले दिनों हुई छिनतई की घटनाओं के बाद बैंकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. थानाध्यक्षों को प्रत्येक दिन दो बार बैंक जाने का निर्देश एसएसपी ने दिया है. बिना आइडी या पासबुक के किसी को भी बैंक में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. बैंकों में सीसीटीवी और अलार्म का होना जरूरी है. पूर्व डीएम डॉ बिरेंद्र कुमार यादव के साथ बैंकों के मैनेजर की मीटिंग हुई थी जिसमें यह बात सामने आयी थी कि आरबीआइ के निर्देश के अनुसार सभी बैंकों में सीसीटीवी और अलार्म का काम करना जरूरी है. रविवार को एसएसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों के बैंकों में जाकर यह पता करें कि उन बैंकों में सीसीटीवी और अलार्म काम कर रहे हैं या नहीं.
BREAKING NEWS
अपराधियों को पकड़ने का चलेगा अभियान
अपराधियों को पकड़ने का चलेगा अभियान रविवार को एसएसपी ने क्राइम मीटिंग की दुर्गापूजा और मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा हुई पिछले दिनों छिनतई की घटनाओं को लेकर थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिये गयेपिछले पांच साल में लूट, डकैती, गृह भेदन और रंगदारी में शामिल अपराधियों की लिस्ट तैयार की गयी अगले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement