अग्रसेन महाराज का समाजवाद प्रेरणादायी -अग्रसेन महाराज की जयंती पर विविध आयोजन -अग्रसेन महाराज की झांकी के साथ निकाली शोभायात्रा-कार्यक्रम में बच्चों के करतब देख अतिथि रह गये दंगफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर अग्रसेन महाराज का समाजवाद प्रेरणादायी है. उनकी जयंती पर हो रहे सामाजिक कार्य भी उनके द्वारा सामाजिक कल्याण के लिए किये गये कार्य का प्रताप है. उक्त बातें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शंभु दयाल खेतान ने मुख्य अतिथि के रूप में रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह में कही. कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला, शंभु दयाल खेतान, यूको बैंक के अंचल प्रबंधक अश्विनी कुमार गर्ग व मालदा रेल डिवीजन के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक कुमार नवीन चंद्र ने संयुक्त रूप से किया. नवीन चंद्र ने कहा कि अग्रसेन महाराज के समाजवाद का कार्यक्रम सराहनीय है. खासकर एक ईंट व एक रुपये का कार्यक्रम. अग्रवाल सम्मेलन की ओर से एक साथ मिल जुल कर साल में एक बार समाज की एकजुटता को कायम रखने का कार्यक्रम होना भी सराहनीय है. धन्यवाद ज्ञापन रंजीत झुनझुनवाला ने किया. मौके पर हीरा लाल केडिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, चेतन लाल भालोटिया, नवनीत सर्राफ, अभिषेक डालमिया, प्रवीण खेतान, प्रभा कोटरीवाल, ज्योति खेतान, सुचिता अग्रवाल, रवि बुधिया, ओम प्रकाश कानोडिया आदि उपस्थित थे. विविध आयोजनों की रही धूमसमारोह की शुरुआत अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाल कर की गयी. शोभायात्रा देवी बाबू धर्मशाला से निकल कर कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, स्टेशन चौक होते हुए पुन: धर्मशाला में पूरी हुई. शोभायात्रा में घोड़े, बैंड बाजे, ताशा पार्टी आदि शोभा बढ़ा रहे थे. इसके बाद हवन-पूजन कार्यक्रम हुआ. बच्चों की बीच पेंटिंग प्रतियोगिता, हस्तशिल्प प्रतियोगिता हुई, तो महिलाओं के लिए किचन संबंधी प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का संचालन सारिका जैन ने किया. नरेश खेतान के निर्देशन में मारवाड़ी व्यायामशाला के छात्रों द्वारा योग, रस्सी मलखंभ, जूडो-कराटे के हैरत में डालने वाले करतब दिखाये, तो अतिथियों ने दांत तले अंगुली दबा ली. शंभु दयाल खेतान ने मारवाड़ी व्यायामशाला के बच्चों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 2100 रुपये प्रदान किया. स्मारिका का विमोचनअग्रवाल सम्मेलन की ओर से प्रकाशित स्मारिका का विमोचन अतिथियों ने किया. स्मारिका के प्रधान संपादक डॉ पवन पोद्दार, संपादक विनोद अग्रवाल, सह संपादक रवि प्रकाश बुधिया थे. सामाजिक कार्यों के लिए मिला सम्मान समारोह के दौरान वरिष्ठ समाज सेवी नंद किशोर लाठ, नारायण प्राण सुखका एवं हरिशंकर महेशका को सम्मानित किया गया. इस दौरान 25 वर्षों तक कार्यों की सफलता के लिए लक्ष्मी नारायण डोकानिया, शंकर लाल जैन, बनवारी लाल खेतान, नारायण कोटरीवाल, कुंजबिहारी झुनझुनवाला, संजय जैन समेत 52 लोगों को सम्मानित किया गया. राय बहादुर वंशीधर ढांढानिया की स्मृति में उनके पौत्र अशोक ढांढनिया द्वारा मारवाड़ी महाविद्यालय के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के टॉपर छात्र सुरभि सिंह, दीक्षा कुमारी व रोशन रहमान को सम्मानित किया गया. उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों स्वेता मावंडिया, स्वाति रूंगटा, रिचा छापोलिका को सम्मानित किया गया.
BREAKING NEWS
अग्रसेन महाराज का समाजवाद प्रेरणादायी
अग्रसेन महाराज का समाजवाद प्रेरणादायी -अग्रसेन महाराज की जयंती पर विविध आयोजन -अग्रसेन महाराज की झांकी के साथ निकाली शोभायात्रा-कार्यक्रम में बच्चों के करतब देख अतिथि रह गये दंगफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर अग्रसेन महाराज का समाजवाद प्रेरणादायी है. उनकी जयंती पर हो रहे सामाजिक कार्य भी उनके द्वारा सामाजिक कल्याण के लिए किये गये कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement