भागलपुर: तृतीय चरण के संवर्द्धन कोर्स के तहत 1719 नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट बिहार शिक्षा परियोजना ने रविवार को प्रकाशित कर दिया है. जिले भर के सभी बीइओ को रिजल्ट भेज दिये गये हैं, जबकि डायट केंद्र के पांच शिक्षक अभ्यर्थी का यह रिजल्ट सभी 11 माॅडयूल की परीक्षा पास करने के परिणामों की जांच के उपरांत प्रकाशित होंगे.
सबौर, शाहकुंड व नवगछिया के केंद्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षाफल प्रकाशन तिथि तीन मई, आदर्श मध्य विद्यालय बिहपुर डायट में प्रशिक्षण लेने वालों की यह तिथि 24 मई और सन्हौला के अभ्यर्थियों का 26 मई और पीरपैंती व कहलगांव के अभ्यर्थी की उत्तीर्ण तिथि 29 मई अनुमान किया गया है.
डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि तिथि में अंतर शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने व फिर हड़ताल से वापस आकर प्रशिक्षण लेने से हुई है. 1800 नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी का कॉपी मूल्यांकन करने में समय लगता है. उन्होंने बताया कि जिनके रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाये हैं, इसमें शिक्षक विभूती, वीणा टुडू, सुषिमता कुमारी, नीलम गांधी व गोरे लाल पासवान का रिजल्ट जांच के बाद यथाशीघ्र प्रकाशित कर दिये जायेंगे.