भागलपुर: विद्युत इंजीनियरों की टीम ने मंगलवार को बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इसमें सुरखीकल मोहल्ले के पांच लोग मंगला प्रसाद सिंह, अनिल कुमार मिश्र, कालीचरण सिंह, राजकुमार साह व शंकर प्रसाद सिंह को मीटर बाइपास व टोका फंसा कर बिजली करते पकड़ा और बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि साथ में उक्त आरोपियों पर 2.65 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
दूसरी ओर सोमवार को भी छापेमारी अभियान के तहत बड़ी खंजरपुर महाराज घाट रोड़ के पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा था. बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इन लोगों पर 1.44 लाख रुपये का जुर्माना किया गया था. पिछले दो दिनों में 10 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है और कुल चार लाख नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.