लोटा से मारकर सगे भाइयों का सिर फोड़ाफोटो विद्यासागर-मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के मनाेहरपुर गांव का है मामलासंवाददाता, भागलपुरभाई से विवाद होने के बाद दो सगे भाई शिकायत लेकर आरोपी के घर गये, तो आरोपी युवक ने लोटा से मारकर दोनों सगे भाईयों का सिर फोड़ दिया. पीड़ित ने मधुसूदनपुर थाने की पुलिस को लिखित दे दिया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. यह मामला मधूसूदनपुर थानाक्षेत्र के मनोहरपुर गांव का है. मनोहरपुर गांव के कुलदीप मंडल गांव के ही पटेल सिंह व उनके परिजनों के खेतों पर भोली(बटाई) करता है. कुलदीप मंडल के तीन पुत्र शंकर मंडल, शिबू मंडल एवं पंकज मंडल हैं. शंकर मंडल व शिबू मंडल के आरोपों के अनुसार, मंगलवार को अपराह्न दो बजे के उनके भाई पंकज मंडल की साइकिल को गांव का ही वीरू पासवान उर्फ कौवा ने मनोहरपुर गांव के विषहरी स्थान से जबरिया उठा लिया था. पंकज ने जब वीरू से अपनी साइकिल मांगी, तो वीरू ने साइकिल के देने के एवज में खर्चा मांगा. इस बात को लेकर पंकज व वीरू के बीच कहासुनी हो गयी. पंकज घर आया और पूरी घटना अपने परिजनों को दी. इस बात को लेकर शंकर व शिबू मंडल बुधवार की सुबह वीरू के घर शिकायत करने गये. आरोप है कि इस दौरान वीरू दोनाें से उलझ गया और मारपीट पर उतारू हो गया. इस दौरान वीरू ने लोटा से वार करते हुए शंकर व शिबू का सिर फोड़ दिया. शंकर व शिबू ने इसकी शिकायत मधुसूदनपुर थाने की पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शंकर-शिबू जब घर आये, तो उन्हें पता चला कि एक बजे उनकी मां सुदामा देवी व सीमा कुमारी पुत्री शंकर मंडल को भी वीरू ने मारा पीटा है. इसके बाद दोनों भाइयों ने पुन: मधुसूदनपुर थाने पर गये और तहरीर दी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की थी.
BREAKING NEWS
लोटा से मारकर सगे भाइयों का सिर फोड़ा
लोटा से मारकर सगे भाइयों का सिर फोड़ाफोटो विद्यासागर-मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के मनाेहरपुर गांव का है मामलासंवाददाता, भागलपुरभाई से विवाद होने के बाद दो सगे भाई शिकायत लेकर आरोपी के घर गये, तो आरोपी युवक ने लोटा से मारकर दोनों सगे भाईयों का सिर फोड़ दिया. पीड़ित ने मधुसूदनपुर थाने की पुलिस को लिखित दे दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement