भागलपुर : मतदान के बाद अब दलों के प्रत्याशी अपने आवास पर हर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिल कर वोट का आकलन कर रहे हैं. सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा अपने आवास पर इत्मीनान के साथ कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. उनके साथ पार्षद कुंदन यादव, संजय कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सहित कई कार्यकर्ता कुरसी पर बैठे थे.
कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने कहा शहर की जनता ने जम कर मेरे लिए मतदान किया. वह यह भी कहते है राजनीति का जातिकरण ठीक नहीं है. पार्षद संजय कुमार सिन्हा जो इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काफी मेहनत कर रहे थे कहते हैं अब बस विजय जुलूस निकलना बाकी है. भााजपा प्रत्याशी गये दूसरे जिला प्रचार में भागलपुर में चुनाव कार्य संपन्न होने के बाद भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चुनाव प्रचार के लिए दूसरे जिला गये हैं.
मंगलवार को दिन अौर रात को कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद देर रात भागलपुर से रवाना हो गये थे . बुधवार को शाश्वत ने बक्सर लोकसभा के दिनारा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कार्य किया. वो गोपालगंज, दरभंगा और बेनीपटटी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के निर्देश पर चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने बताया कि भागलपुर की जनता ने मुझे अपार समर्थन वोट के रूप में दिया. मतगणना के दिन सारे मिथक टूट जायेंगे. पूजा पाठ व आकलन में लगे हैं विजय बुधवार को भी निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रसाद साह पूजा-पाठ करने के बाद अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी आकलन में लगे हुए थे.
मतदान के बाद विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर से समर्थकों से मिल रहे समाचार से वो काफी उत्साहित हैं. वो खुद कहते हैं कि शहर के कर कोने से लोगों ने मेरा समर्थन किया. इसके लिए उनके हम आभारी हैं. मैंने राजनीति कैरियर में जो मेहनत ईमानदारी के साथ की थी उसी का उदाहरण मुझे आज मिलता दिखा.