24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमामबाड़ों पर मजलिस का दौर शुरू

इमामबाड़ों पर मजलिस का दौर शुरू संवाददाता, भागलपुर मुहर्रम का चांद दिखने के साथ ही शहर के विभिन्न मोहल्ले के शिया समुदाय के इमामबाड़ों में मजलिसों का दौर शुरू हो गया है. जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने बताया कि मुहर्रम के एक से दसवीं तारीख तक बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर, छोटा […]

इमामबाड़ों पर मजलिस का दौर शुरू संवाददाता, भागलपुर मुहर्रम का चांद दिखने के साथ ही शहर के विभिन्न मोहल्ले के शिया समुदाय के इमामबाड़ों में मजलिसों का दौर शुरू हो गया है. जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने बताया कि मुहर्रम के एक से दसवीं तारीख तक बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर, छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर, नया बाजार, उर्दू बाजार, खलीफाबाग, हुसैनाबाद, मुगलपुरा, मिरजान, बरारी आदि में अलग-अलग समय पर मजलिस होंगे. पटना से आये मौलाना डॉ मुसलिम मजलिस को खिताब करेंगे. विभिन्न इमामबाड़ों में एक से नौवीं तारीख तक के मजलिस कार्यक्रम इस प्रकार है. इमामबाड़ा का नाम जगह समयलल्लो मियां मोहद्दीपुर पंखा टोली सुबह 7.15 से 8बजे तकइमामबाड़ा मोजाहिदपुर सुबह 8. 15 से 9 बजे तकइरशाद हुसैन जैदी साहब खलीफाबाग सुबह 9.15 से 10 बजे तकनासिर रजा साहब नया बाजार सुबह 10. 15 से 11 बजे तकमेहदी अली नया बाजार सुबह 11.15 बजे से 11.45 बजे तकबड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर दोपहर 12 से 12. 45 बजे तकछोटी इमामबाड़ा असानंदपुर दोपहर 1.30 से 2.15 बजे तकरज्जन साहब असानंदपुर दोपहर 2.15 से 3 बजे तकअनवर साहब असानंदपुर शाम 3 से 3.45 बजे तकआसिफ मंजिल उर्दू बाजार शाम 6.30 से 7.15 बजे तक—————-मुहर्रम की आठवीं तारीख बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर अलम जुलूस शाम 5. 30 बजे व आग का मातम रात 9 बजे ——————मुहर्रम नौवीं तारीख :शौकत अली इमामबाड़ा सराय दोपहर 12 से 12.45 बजे तकबड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर दोपहर 1.30 से 2.15 बजे तकछोटा इमामबाड़ा असानंदपुर दोपहर 2.15 से 3 बजे तकरज्जन साहब असानंदपुर शाम 3 से 3.45 बजे तकअनवर साहब असानंदपुर शाम 3.45 से 4.30 बजे तकइमामबाड़ा मोजािहदपुर शाम 7 से 7.45 बजे तक आसिफ मंजिल उर्दू बाजार रात 9 से11 बजे तकबड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर रात 11.30 से 1.30 बजे तकछोटा इमामबाड़ा असानंदपुर रात 1.30 से 3.30 बजे तक——————दसवीं मुहर्रम :छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर सुबह 6 से 7 बजे तकबड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर सुबह 8.30 से 9 बजे तकमेहदी अली इमामबाड़ा अलम जुलूस नया बाजार सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तकअलम का जुलूस हुसैनाबाद सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तकबड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर दोपहर 2 से 4 बजे तकबड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर 6.30 से 7. 15 बजे तकछोटी इमामबाड़ा असानंदपुर 7. 15 से 8 बजे तक————-11वीं इमामबाड़ा :अलम का जुलूस बड़ा इमामबाड़ा असानदंपुर सुबह 10 बजे से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें