भागलपुर: सीबीएसइ स्कूल के छात्र अब पूर्व राष्ट्रपति सह मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को नजदीक से जान सकेंगे. सीबीएसइ बोर्ड ने डॉक्टर कलाम पर आधारित एक्सप्रेशन सीरीज की शुरुआत की है. इसमें हर कक्षा के छात्र भाग ले सकते हैं. बोर्ड ने पहली बार छात्रों से डॉक्टर कलाम को लेकर उनकी अभिव्यक्ति मांगी है.15 अक्तूबर की सुबह आठ से रात 12 बजे तक एक्सप्रेशन सीरीज के तहत हर कक्षा के छात्र अलग-अलग टॉपिक्स जैसे कविता, निबंध व पेंटिंग को बोर्ड के वेबसाइट पर भेज सकते हैं. छात्र भारतीय संविधान में शामिल 22 भाषाओं का उपयोग छात्र कर सकते हैं.
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों को अप्लाइ करना होगा. 15 अक्तूबर को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म तिथि है. अलग -अलग कक्षाओं के लिए होंगे टॉपिक्स पहली से पांचवीं कक्षा के लिए :- डॉक्टर कलाम के स्कूल का दिन और उनसे कैसे
प्रभावित है
.छठी से आठवीं कक्षा के लिए :- डॉक्टर कलाम भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक
नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए :- जबतक सपना साकार नहीं हो जाये, सपना देखते रहेचुने जायेंगे 36 प्रतिभागी
– इस कार्यक्रम के तहत देश भर के 36 प्रतिभागी चुने जायेंगे. हर कक्षा के छात्रों का चयन किया जायेगा. जिन छात्रों का टॉपिक्स चयन किया जायेगा. सीबीएसइ बोर्ड की ओर से 2500 रुपये का इनाम व प्रमाण पत्र दिये जायेंगे.
छात्र अधिक जानकारी के लिए सीबीएसइ के दूरभाष संख्या 011- 23215130 संपर्क कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर भेज सकेंगे अपना टॉपिक्स -www. cbseacademic.in. मोबाइल एेप से कक्षा एक से पांच तक – 7065963925कक्षा छह से आठ तक – 7065963926कक्षा नौवीं से 12वी तक – 7065963927बोर्ड का उद्देश्य है कि छात्रों का विकास हो. डॉ कलाम के जीवन, उनके द्वारा किये गये कार्य व संदेश को समझ सकेंगे. डॉक्टर कलाम के एक-एक चीजों को नजदीक से भी जान सकेंगे.चंद्रचुड़ झा, जिला समन्वयक सीबीएसइ बोर्ड