24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष : दोपहर बाद वोटरों ने दिखाया उत्साह

विशेष : दोपहर बाद वोटरों ने दिखाया उत्साह भागलपुर विधानसभा में 50 फीसदी हुआ मतदान वीवीपैट के कई जगहों पर खराबी रहने से मतदान शुरू होने में हुई देरी वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पूरे विस क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. मतदान के दौरान धरती, […]

विशेष : दोपहर बाद वोटरों ने दिखाया उत्साह भागलपुर विधानसभा में 50 फीसदी हुआ मतदान वीवीपैट के कई जगहों पर खराबी रहने से मतदान शुरू होने में हुई देरी वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पूरे विस क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. मतदान के दौरान धरती, जल व आकाश से चौकसी रखी जा रही थी. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा ऐसी की बगैर कहीं झड़प के मतदान संपन्न हो गया. चुनौती बनी गंगा के दियारा इलाके भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं हुई. दियारा इलाके में घुड़सवार पुलिस गश्ती पर रही थी. गंगा नदी में एनडीआरएफ और मोटरबोट पर सवार पुलिस गश्ती कर रही थी. पुलिस के वरीय पदाधिकारी आइजी बच्चू सिंह मीणा व डीआइजी उपेंद्र सिन्हा एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से भागलपुर विस क्षेत्र के अलावा अन्य छह विधानसभा क्षेत्रों की हवाई मॉनीटरिंग कर रहे थे. इस तरह हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित इलाकों में चौकसी की जा रही थी. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे व वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के बूथों का मुआयना किया. भागलपुर में चुनाव के दौरान पुलिस के इंतजाम व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति से मतदान के दौरान कहीं कोई घटना नहीं घटी. वीवीपैट में गड़बड़ी से मतदान की रही धीमी रफ्तार भागलपुर के शहरी लोगों को पहली बार वीवीपैट से वोट डालने का अनुभव अच्छा नहीं रहा. शुरुआत में वीवीपैट की सेटिंग सही नहीं होने पर वोटिंग की रफ्तार धीमी रही. मगर शाम होते-होते वोटरों के बूथ तक पहुंचने के बाद शाम तक मतदान को 50 फीसदी तक पहुंचा दिया. खासकर दोपहर बाद वोटरों का उत्साह देखते ही बना.वहीं वीवीपैट की सेटिंग कई जगहों पर गड़बड़ी से कई मतदान केंद्रों पर घंटे भर की देरी हुई. निर्वाचन विभाग ने शहरी क्षेत्र में 20 खराब पड़े वीवीपैट बदले गये. शहरी क्षेत्र के पांच अलग-अलग आदर्श मतदान केंद्रों पर भी वीवीपैट सेटिंग पहले से नहीं किया गया था. ऐसे में बूथ पर आनेवाले वोटर को वोट डालने का इंतजार करना पड़ा. बागबाड़ी स्थित मतदान केंद्र-277 व 290 में दो बार वीवीपैट बदलना पड़ा, इससे दो घंटे की देरी हुई और कई वोटर निराश होकर वापस लौट गये. वही मारुफचक बूथ संख्या- 274 में तीन बार वीवीपैट बदले गये, इससे शुरुआत में तो कुछ मिनटों की देरी हुई, मगर दोपहर में वीवीपैट बदलने के कारण वहां पर वोटर की लंबी कतार लग गयी. शहर के कई बूथों पर वीवीपैट से मतदान की रफ्तार धीमी रही. यूं बढ़ा शहर का पारा 8 बजे: 9 बजे: 10 बजे: 11 बजे: 12 बजे: 1 बजे: 2 बजे: 43 फीसदी3 बजे: 48.6 फीसदी4 बजे: 49 फीसदी5 बजे:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें