24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्र का बंधन भी बूढ़े पैरों को नहीं रोक सकी मतदान कर

उम्र का बंधन भी बूढ़े पैरों को नहीं रोक सकी मतदान कर ललित किशोर मिश्र, भागलपुरवोट डालने का उत्साह मतदाताओं पर इस कदर था कि उम्र का बंधन भी मतदाताओं को रोक नहीं पाया. रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी डॉ आर के झा (85 वर्ष) और उनकी पत्नी सोनलता झा (80) उम्र लाठी के सहारे बरारी हाइस्कूल […]

उम्र का बंधन भी बूढ़े पैरों को नहीं रोक सकी मतदान कर ललित किशोर मिश्र, भागलपुरवोट डालने का उत्साह मतदाताओं पर इस कदर था कि उम्र का बंधन भी मतदाताओं को रोक नहीं पाया. रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी डॉ आर के झा (85 वर्ष) और उनकी पत्नी सोनलता झा (80) उम्र लाठी के सहारे बरारी हाइस्कूल में बने बूथ पर वोट गिराने पहुंचे थे. वोट डालने के बाद दोनों ने कहा कि हर वयस्क व्यक्ति को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए. एक अच्छी सरकार के निर्माण में उन जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, जिनको जनता चुनती है. इसलिए अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने की जिम्मेदारी मतदाताओं की ही होती है. वहीं इसी बूथ पर वोट गिराने के लिए रिफ्यूजी काॅलोनी से लाठी का सहारा लिए सेवानिवृत्त शिक्षिका उषा सरकार(80) भी पहुंची थी. उन्होंने बताया कि हर चुनाव में वे वोट डालती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें