प्रभात खबर दुर्गा पूजा श्रेष्ठो प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से आयोजित दुर्गापूजा श्रेष्ठो प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है. पाठकों के एसएमएस और प्रभात खबर की ओर से गठित कमेटी की ओर से की गयी रेटिंग के आधार पर सत्कार क्लब को प्रतियोगिता की ओवरऑल श्रेणी का विजेता घोषित किया गया है.
इसके अलावा बेस्ट आइडल, बेस्ट डेकोरेशन और बेस्ट पंडाल श्रेणी के विजेताओं की भी घोषणा कर दी गयी है. विजेता क्लब व समिति को आज सम्मानित किया जायेगा.