भागलपुर : शनिवार की रात आयी तेज बारिश से पूरा शहर कीचड़मय हो गया. शहर के हर मार्ग में पानी व कीचड़ दिखायी दिया. सबसे खराब स्थिति लोहा पट्टी की थी. लोगों को पैदल जाने में काफी परेशानी हो रही थी.
गिरधारी साह हटिया के बगल वाली सड़क की स्थिति खराब थी. हरी सब्जी के खराब होने पर सड़क के किनारे फेंक दिये जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.