28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबू कैसर के पास मिले 4.80 लाख

देर रात शहर के कई होटलों में होती रही छापेमारी भागलपुर : चुनाव के मद्देनजर शनिवार की देर रात शहर के सभी होटलों में सदर एसडीओ व सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. स्टेशन चौक के पास स्थित होटल के कमरा नंबर 106 व 108 में नाथनगर प्रत्याशी अबू कैसर व उसके समर्थक […]

देर रात शहर के कई होटलों में होती रही छापेमारी

भागलपुर : चुनाव के मद्देनजर शनिवार की देर रात शहर के सभी होटलों में सदर एसडीओ व सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. स्टेशन चौक के पास स्थित होटल के कमरा नंबर 106 व 108 में नाथनगर प्रत्याशी अबू कैसर व उसके समर्थक ठहरे थे. पुलिस को कमरे से चुनाव से संबंधित कई कागजात मिले हैं.

कमरा नंबर 108 में प्रत्याशी अबू कैसर ठहरे हैं. उनके पास 4.80 लाख रुपये से अधिक की राशि मिली. उस कमरा में एक बैंक का खाता व एक बैग भी मिला. बैग काे खाेले जाने के बाद उसमें से पैसे नहीं मिले. अबू कैसर के साथ रहे अन्य लोगों के भी बैग की सघन जांच की गयी. बाद में आयोग के खर्च पर्यवेक्षक बीएस मुंडेरिका भी मौके पर पहुंचे और प्रत्याशी के पास मिली राशि को लेकर पूछताछ की. अबू कैसर ने बताया कि टीम को उन्होंने अपने पास मिले पैसे को लेकर सफाई दे दी है. उनके पास बैंक स्टेटमेंट व निकासी को लेकर सभी कागजात हैं.

पटना के व्यक्ति के नाम पर बुक था कमरा

मामले में जांच के लिए पहुंचे सदर एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि जिस कमरा में अबू कैसर ठहरे हैं, वह नया टोला, पटना के खुसतर ग्रामी के नाम से बुक है. यह 27 सितंबर से ही बुक किया गया है, लेकिन यहां प्रत्याशी अबू कैसर ठहरे हैं. कमरा संख्या 106 का भाड़ा प्रतिदिन टैक्स सहित दो हजार व कमरा संख्या 108 का भाड़ा टैक्स सहित 4100 रुपये है.

होटल में मिली राशि के भारी भरकम होने के बाद आयोग के खर्च पर्यवेक्षक बीएस मुंडेरिका, नाथनगर विस के निर्वाची पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद भी वहां पहुंचे. सभी ने बंद कमरे में राशि की जांच व प्रत्याशी अबु कैसर से पूछताछ की.

सभी नोट के बंडल पर आइडीबीआइ के मुहर

जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि अबु कैसर के पास 4.80 लाख रुपये मिले थे. सभी नोट के बंडल पर आइडीबीआइ बैंक का मुहर लगा हुआ था. उनके नामांकन सूचना में भी बैंक खाता आइडीबीआइ का ही है. फिलहाल प्रत्याशी को राशि दे दी गयी है, लेकिन पैसे को लेकर जांच की प्रक्रिया लेखा टीम द्वारा भी किया जायेगा.

लखीसराय में ड्यूटी, अबू कैसर का रह चुका था अंगरक्षक

छापेमारी के दौरान कमरा नंबर 106 से पटना में पदस्थापित हवलदार ललन तिवारी सरकारी राइफल के साथ ठहरे मिले. पुलिस पूछताछ में हवलदार ने सदर एसडीओ को बताया कि चुनाव को लेकर उसकी ड्यूटी लखीसराय में है. स्नान करने के लिए भागलपुर आये थे.

यहां ठहर गये. जब पुलिस ने सख्ती से हवलदार से पूछताछ की, तो बताया कि पूर्व में अबू कैसर के अंग रक्षक रहे हैं. उनसे मिलने के लिए यहां आये थे. छापेमारी दल में शामिल पुलिस ने हवलदार की राइफल जब्त कर ली है. इसकी जानकारी जिला निवार्चन पदाधिकारी को दे दी है. सिटी डीएसपी ने बताया कि हवलदार पर कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारी को सूचना दे दी गयी है.

होटल मैनेजरों को दी चेतावनी

सर्किट हाउस के सामने स्थित होटल में बिना आइकार्ड के दो लोगों को कमरा में ठहराया गया था. वैरायटी चौक के पास स्थित होटल में भी बिना आइकार्ड के एक व्यक्ति को कमरा में ठहराया गया था. यहां किचन के पास गंदगी देख एसडीओ भड़क गये. दोनों होटल के मैनेजर को चेतावनी देते हुए कहा कि 12 घंटे के अंदर ठहरे व्यक्ति का आइकार्ड नहीं मिले, तो कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें