27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा में दो युवक डूबा

इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा में दो युवक डूबा-फतेहपुर चौका गांव के पांच लड़के गंगा में स्नान करने गये थेएसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक गंगा में की लापता युवकों की तलाश- डूबने वाला दाऊद उर्फ डीएम मध्य विद्यालय आर्य टोला के सातवीं का और मो माहताब उर्फ छोटू सबौर कॉलेज पार्ट वन का […]

इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा में दो युवक डूबा-फतेहपुर चौका गांव के पांच लड़के गंगा में स्नान करने गये थेएसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक गंगा में की लापता युवकों की तलाश- डूबने वाला दाऊद उर्फ डीएम मध्य विद्यालय आर्य टोला के सातवीं का और मो माहताब उर्फ छोटू सबौर कॉलेज पार्ट वन का छात्र प्रतिनिधि, सबौरइंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गुरुवार को गंगा में स्नान करने गये फतेहपुर चौका गांव के पांच लड़कों में से दो युवक डूब गये. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम दोनों को खोजने में लगी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. डूबने की सूचना पाकर वरीय पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जीपीएस अनुपम कुमार सहित कई समाजिक कार्यकर्ता गंगा किनारे पहुंचे थे. इसके अलावा फतेहपुर व आस पास के गांवों से लोगों की भीड़ जुटी थी. लोगों ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे फतेहपुर चाैका गांव के पांच लड़के मो मुन्ना का लड़का डॉलर, मो शमसुल का लड़का मो अरसद, मो फारूख का लड़का मो माहताब उर्फ छोटू ,एक और माहताब एवं मो मतीम का लड़का दाऊद उर्फ डीएम घर से बिना कहे गंगा स्नान करने आये थे. नहाने के दौरान पांचों डूबने लगे . तभी बगल में मछली मार रहे मछुआरों ने तीन को बचा लिया और एक लड़का माहताब अपने से किनारे चढ़ गया. सबको मछुआरों ने बचाने के बाद डांट डफट करने के बाद भगा दिया. लेकिन मो मतीम का बेटा दाऊद उर्फ डीएम (12 वर्ष) डूब गया. इसके बाद इन बच निकले लड़कों ने गांव वालों को डीएम के डूबने की बात बतायी. यह सुन सैकड़ों की संख्या में लोग गंगा किनारे दौड़ पड़े . सबने गंगा किनारे पहुंच अपने अपने तरह से बचाने की सोच ही रहे थे कि, तभी डूबने से बच निकले मो माहताब उर्फ छोटू (18 वर्ष )और मो गुफरान (18 वर्ष) ने गंगा में छलांग लगा दी. गुफरान तो किसी तरह तैरकर निकल गया, लेकिन डीएम को खोजने के दौरान माहताब पानी में डूब गया. सूचना मिलने पर सीओ मालती कुमारी के अलावा डीएसपी , जीरोमाइल थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार, जीपीएस अनुपम कुमार, फतेहपुर उप मुखिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. बेटे के डूबने की सूचना पाकर गंगा किनारे पहुंची डीएम व छाेटू की अम्मी, बहन के साथ बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं दहाड़ मार कर रो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें