11वीं के प्रमोटी छात्रों का 12वीं नहीं होगा दाखिला – सीबीएसइ बोर्ड ने मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कसा शिकंजा, भेजा नोटिस- बोर्ड ने सभी सीबीएसइ स्कूलों से मांगी 11वीं पास छात्रों की सूची -अतिरिक्त विषय में पास छात्रों का 12वीं कक्षा में होता है नामांकन संवाददाता, भागलपुर सीबीएसइ स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्रों को अब पांचों विषयों में पास करना अनिवार्य होगा. एक विषय में भी फेल करने पर उनका दाखिला 12वीं कक्षा में नहीं होगा. सीबीएसइ बोर्ड ने स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए यह निर्णय लिया है. बोर्ड ने इसकी जानकारी सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को भेज दी है. वर्तमान में 11वीं में अतिरिक्त विषय में पास करने पर छात्रों को प्रमोट कर 12वीं कक्षा में नामांकन लिया जाता है. अब 11वीं के पांच मुख्य विषयों में से किसी एक में भी फेल होने पर 12वीं में प्रमोट नहीं हो पायेंगे. बोर्ड के अनुसार कई स्कूलों ने 11वीं में एक विषय में फेल छात्रों को 12वीं में प्रमोट करने की सूचना है. पांच विषयों में से एक विषय में छात्र फेल था, लेकिन अतिरिक्त विषय में पास होने पर 12वीं कक्षा में उसे प्रमोट कर दिया. ऐसे स्कूलों को बोर्ड ने नोटिस भेजा है. बोर्ड ने स्कूलों से मांगी 11वीं के रिजल्ट की सूची बोर्ड ने सभी सीबीएसइ स्कूलों से 11वीं के रिजल्ट की सूची मांगी है, ताकि स्कूलों की जांच की जा सके. अक्तूबर से 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भराये जायेंगे. बोर्ड सभी छात्रों के 11वीं के रिजल्ट की जांच करेगा. प्रमोट छात्रों को परीक्षा फाॅर्म भरने से रोक दिया जायेगा. बोर्ड की यह व्यवस्था पहले से थी, लेकिन अब सख्ती से लागू कर रहा है. यह छात्रों के हित लिए है. ऐसे में छात्र सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी कर पायेंगे. पहले छात्र पढ़ते थे, लेकिन उनका ज्यादा फोकस 12वीं पर रहता था. चुद्रचुड़ झा, जिला समन्वयक, सीबीएसइ बोर्ड
BREAKING NEWS
11वीं के प्रमोटी छात्रों का 12वीं नहीं होगा दाखिला
11वीं के प्रमोटी छात्रों का 12वीं नहीं होगा दाखिला – सीबीएसइ बोर्ड ने मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कसा शिकंजा, भेजा नोटिस- बोर्ड ने सभी सीबीएसइ स्कूलों से मांगी 11वीं पास छात्रों की सूची -अतिरिक्त विषय में पास छात्रों का 12वीं कक्षा में होता है नामांकन संवाददाता, भागलपुर सीबीएसइ स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement