भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के वॉलीबॉल (पुरुष) और कबड्डी (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने मूल प्रमाणपत्रों की जांच 14 अक्तूबर तक करा लें. विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के संयुक्त सचिव सदानंद झा ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के प्रमाणपत्रों की जांच क्रीड़ा परिषद कार्यालय में होगी.
इसके साथ ही प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के भाग लेने की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. इसके बाद वंचित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेना मुश्किल हो जायेगा.